PAK vs NZ: पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां उसे मेजबान कीवी टीम के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने बाबर आजम को इस सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की।
अपने स्टार खिलाड़ी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान दोनों का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा है। अजमल ने पीसीबी के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पाकिस्तान को अपने स्टार खिलाड़ी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। अजमल ने कहा कि आपके पास एक ही तो स्टार है। अगर आप उसे भी नीचा दिखाएंगे, तो आपका क्रिकेट कैसे चलेगा, ये बड़े मुद्दे हैं साथ ही हमारे पूर्व क्रिकेटरों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।
अजमल ने कहा कि हर खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है और टीम व बोर्ड को संघर्ष के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर, किसी को यह समझना चाहिए कि बुरे दौर खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होते हैं। आप जीवन भर एक ही तरह से क्रिकेट नहीं खेल सकते। अगर आप सचिन तेंदुलकर भी होते, तो भी आप हर मैच में 100 रन नहीं बना सकते। अजमल ने कहा कि देखिए, आपने जिस तरह से उन्हें हटाया है, वह गलत है। ऐसा नहीं है कि वे अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रन नहीं बनाए हैं, जबकि अन्य ने बनाए हैं। चयनकर्ताओं को बाबर के साथ बैठकर आराम पर चर्चा करनी चाहिए ताकि वह मजबूत होकर वापसी कर सकें।
अजमल ने आगे कहा कि बाबर और रिजवान बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े किसी भी खिलाड़ी जितने ही अच्छे हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि वे आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी नहीं करते, लेकिन फिर भी रन बनाते हैं। हमारे खिलाड़ियों को अचानक एहसास हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर कोई आक्रामक तरीके से खेलता है। चलो हम किस आक्रामकता की बात कर रहे हैं। अगर वे आपके मैच विजेता हैं, तो आपको आक्रामकता की आवश्यकता नहीं है। विराट जैसे दिग्गज भी अक्सर आक्रमण करने से पहले अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं, यही उनकी शैली है।
