ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर चीजें आसान नहीं रही है। शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाली टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से पीछे है। हार के बीच पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में असंतोष की खबरें आ रही हैं। पता चला है कि खिलाड़ी टीम के नए डायरेक्टर मोहम्मद हफीज से नाखुश हैं।

पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोफेसर नाम से मशहूर हफीज की लंबी मीटिंग और लेक्चर से दिक्कत हो रही है। उनमें से एक ने कहा, “वह बहुत लंबी मीटिंग करते हैं और लंबे लेक्चर देते हैं और कुछ खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि वही चीजें दोहराई जाती हैं। सोशल मीडिया पर टीम डायरेक्टर के नए विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान और स्पिनर्स के साथ तकनीकी पहलुओं पर लंबी चर्चा के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

एनओसी देने में खिलाड़ियों से भेदभाव

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विदेशी लीगों के लिए खिलाड़ियों को एनओसी देने का काम सौंपा था। उन्होंने केवल कुछ खिलाड़ियों को ही एनओसी दी। शादाब खान, आजम खान और शाहीन शाह अफरीदी को अमीरात में ILT20 के लिए एनओसी दी गई थी। जब अन्य खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के लिए अनुमति मांगी, तो ऐसा नहीं हुआ।

आलोचनाओं का सामना कर रहे हफीज

हफीज को विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने पुरुष टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया था। पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की यह बात कहने के लिए भी आलोचना की गई कि मेजबान टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता, लेकिन अंपायर्स और टेक्निकल फेलयोर के कारण पाकिस्तान के साथ अन्याय हुआ और वह बेहतर टीम थी।