PAK vs NZ 5th T20I: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मह रिजवान को हटाकर टी20 टीम का कप्तान सलमान आगा को बनाया, लेकिन न्यूजीलैंड में उनकी एक नहीं चली और 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान कीवी ने पाकिस्तान को 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस सीरीज के पांचवें मुकाबले में भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने पांचवें मुकाबले में जेम्स नीशम के 5 विकेट साथ ही टिम साइफर्ट के 38 गेंदों पर 10 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान को हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने 39 गेंदों पर एक छक्के और 6 चौकों की मदद से 51 रन की संघर्षभरी पारी खेली, लेकिन उनकी टीम ऐसे स्कोर तक नहीं पहुंच पाई जिसके दम पर मैच को जीता जा सके।

पाकिस्तान ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच जीता था और ऐसा लगा था कि ये टीम वापसी कर सकती है, लेकिन फिर न्यूजीलैंड ने उसे चौथे और पांचवें मैच में बुरी तरह से हरा दिया और ये टीम देखती भर रह गई। पांचवें मैच में शानदार बैटिंग के लिए टिम साइफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि जेम्स नीशम प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। पांचवें मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए और इसके जवाब में कीवी टीम ने 60 गेंदों पर 131 रन बनाए दिए और दो विकेट गंवाते हुए मैच जीत लिया।

वनडे सीरीज में होगी रिजवान-बाबर की वापसी

पाकिस्तान ने बाबर और रिजवान के बिना पाकिस्तान टी20 टीम को न्यूजीलैंड में उतारा, लेकिन इस टीम कि किस्मत नहीं बदली और उसे हार मिली। अब इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है जिसमें मोहम्मद रिजवान कप्तानी करेंगे तो इस टीम में बाबर आजम भी मौजूद हैं। यानी रिजवान और बाबर वनडे सीरीज में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च को होगी जबकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा तो वहीं तीसरा मैच 5 अफ्रैल को आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक वनडे सीरीज के मुकाबले सुबह 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे।

न्यूजीलैेंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इरफान खान, अबदुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, तैयब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, नसीम शाह, आकिफ जावेद, मोहम्मद वसीम, सुफियान मुकीम।