Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी 43 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा ना सिर्फ हार के साथ बल्कि विवादोों के साथ खत्म हुआ क्योंकि आखिरी वनडे मैच के बाद इस टीम के ऑलराउंडर खुशदिल शाह का दर्शकों ने मजाक उड़ा दिया और उनकी फैंस के साथ तीखी नोंकझोंक हुई। दर्शकों की टिप्पणी के बाद खुशदिल शाह इतने नाराज हो गए कि वो उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें टीम के साथ खिलाड़ी साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने रोका।

दर्शकों की टिप्पणी से भड़क गए खुशदिल शाह

यह घटना तब घटी जब पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हार मिली और मुकाबले के समाप्त हो जाने के बाद वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ दर्शकों ने खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी जब वो मैदान से बाहर निकल रहे थे। इन टिप्पणियों से खुशदिल शाह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और पलटकर दर्शकों से भिड़ गए। स्थिति इतनी बुरी हो गई वो मैदान पर लगे बाड़े को कूदकर दर्शकों तक पहुंचना चाहते थे, लेकिन उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों और सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका। उनकी ये तस्वी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान खुशदिल शाह से पहली बार अनुशासनात्मक चूक नहीं हुई। टी20 सीरीज के दौरान भी एक मैच में सिंगल लेते समय न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैक फॉल्क्स से भिड़ने के कारण उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे। इस बीच तीसरे वनडे में बारिश के कारण खेल में देरी हुई और खेल को 42 ओवर का कर दिया गया।

इस मैच में मेजबान टीम ने माइकल ब्रेसवेल के 59 रन और राइस मारियू के 50 रनों की बदौलत 264 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन बेन सियर्स के 34 रन देकर 5 विकेट के शानदार प्रदर्शन के कारण मेहमान टीम 221 रन पर ढेर हो गई।