न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज के तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए बाबर आजम की कप्तानी वाली मेजबान पाकिस्तान को हरा दिया। इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन की तूफानी पारी की आंधी में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से उड़ गई और उसे 7 विकेट से हार मिली। पाकिस्तान ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया था, लेकिन कीवी टीम ने तीसरे मैच में पटलवार करते हुए जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए थे, लेकिन कीवी टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मार्क चैपमैन ने खेली नाबाद 87 रन की पारी
कीवी टीम को इस मैच में जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला था जो आसान नहीं था और इसकी वजह थी पाकिस्तान की गेंदबाजी, लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरी थी और ये उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर दिया। टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन 28 रन जबकि टिम साइफर्ट 21 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं डीन फॉक्सक्राफ्ट ने 31 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद मार्क चैपमैन क्रीज पर टिके रहे और पाकिस्तान गेंदबाजों को अपना निशाना बनाते रहे। उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी 207.14 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 चौके भी लगाए तो वहीं जेम्स नीशम 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
बाबर आजम ने खेली 37 रन की पारी
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की। सईम अयूब और बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई और फिर सईम 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। मो. रिजवान ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाए, लेकिन वो चोट लगने की वजह से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर बल्लेबाजी नहीं की। इरफान खान ने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और नाबाद रहे जबकि शादाब खान ने 20 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली।