Naseem Shah Break 13 Years Old Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने 9 जनवरी 2023 की शाम वह कर दिखाया जो एकदिवसीय क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में नहीं हुआ था। नसीम शाह (Naseem Shah) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। नसीम शाह ने इससे पहले 21 अगस्त 2022 को एकदिवसीय मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में भी नसीम शाह ने पांच विकेट (33 रन देकर) झटके थे।

नसीम शाह (Naseem Shah) के अब 4 एकदिवसीय मैच में 15 विकेट हो गए हैं। नसीम शाह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास (One Day International Cricket History) में पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले 4 मैच में ही 15 विकेट हासिल कर लिए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रियान हैरिस (Ryan Harris) और गैरी गिल्मर के नाम था। दोनों ने अपने शुरुआती 4-4 वनडे में 14-14 विकेट हासिल किए थे। रियान हैरिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (2009-2015) के दौरान 21 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिसमें 44 विकेट लिए।

नसीम शाह (Naseem Shah) ने रियान हैरिस (Ryan Harris) का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

रियान हैरिस 31 जनवरी 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में अपना चौथा वनडे खेला था और 14 विकेट पूरे किए थे। वहीं, गैरी गिल्मर ने 1973 से 1977 तक के अंतरारष्ट्रीय करियर के दौरान 5 वनडे खेले और 16 विकेट हासिल किए थे। गैरी गिल्मर (Gary Gilmour) ने 21 जून 1975 को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना चौथा वनडे खेला था और 14 विकेट पूरे किए थे।

नसीम शाह (Naseem Shah) लगातार 2 वनडे में 5-5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के छठे गेंदबाज

नसीम शाह (Naseem Shah) वनडे इंटरनेशल में लगातार दो मुकाबलों में 5-5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के छठे गेंदबाज हैं। नसीम शाह से पहले वकार यूनिस, आकिब जावेद (Aqib Javed), सकलैम मुश्ताक (Saqlain Mushtaq), अजहर महमूद (Azhar Mahmood) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। वकार यूनिस (Waqar Younis) लगातार 3 वनडे इंटरनेशनल में 5-5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन ही बना पाई

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और विकेटकीपर टॉम लॉथम (Tom Latham) ने क्रमशः 43 और 42 रन की पारी खेली।