PAK vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे मुकाबले में 84 रन से मात दे दी और 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को भी 1-4 से गंवा दिया था और अब कीवी टीम ने वनडे सीरीज में भी अपराजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग की थी और फिर 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बैटर्स ने घुटने टेक दिए और ये टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर निपट गई। पाकिस्तान की इस हार के बाद साथ ही वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस पर सफाई दी।
रिजवान ने कहा- अभी कंधे में है दर्द
दूसरे मैच में मिली हार के बाद रिजवान ने सबसे पहले अपने चोट के बारे में अपडेट दी और कहा कि उनके कंधे में अभी दर्द है, लेकिन ये खेल का हिस्सा है। इसके बाद मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने स्विंग का उपयोग नहीं किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि आखिरी में फहीम और नसीम शाह ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन हमें जीत नहीं मिल पायी।
हमें कुछ अलग करने की जरूरत
रिजवान ने आगे कहा कि हमारे के लिए न्यूजीलैंड की कंडीशन चुनौतीभरी है, लेकिन हम बहाने नहीं बना सकते। हमें प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें कुछ अलग करने की जरूरत है। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काफी अनुशासित थे और उन्होंने हार्ड लेंथ पर बॉलिंग की। पिछले कुछ महीनों में हमने काफी मौके गंवा दिए। कीवी टीम के खिलाफ पहले 10 ओवर्स में हमने ना ही गेंद और ना ही बैट से अच्छा प्रदर्शन किया। मिच हे को श्रेय जाता है कि उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की वो कमाल का था। वहीं रिजावन ने इस सीरीज के आखिरी मैच के बारे में कहा कि हम बे ओवल, माउंट माउंगानुई की पिच के बारे में ज्यादा नहीं जानते और हम वहां जाकर परिस्थिति का आंकलन केरेंगे। आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा।