Pakistan vs New Zealand ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से हराया।। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 108 रन बनाए। केन विलियमसन ने 95 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 41 और मार्क चैपमैन ने 39 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 26 और टॉम लैथम 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी खराब रही। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लिया। हसन अली ने 10 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन दिए। कोई विकेट नहीं मिला। बारिश ने दो बार पाकिस्तानी पारी में खलल डाला। इसके कारण 9 ओवर्स कटे। पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 का टारगेट मिला था। दूसरी बार बारिश के कारण मैच रुकने तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन बना लिए थे। मैच रुकने के वक्त पाकिस्तान की टीम के लिए डकवर्थ लुईस पार स्कोर 179 रन था। फखर जमां 81 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए और बाबर आजम ने 63 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए। पाकिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इस मैच में कीवी टीम में 2 और पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव हुआ। मैट हेनरी की जगह ईश सोढ़ी की वापसी हुई जबकि विल यंग की जगह केन विलियमसन टीम में आए। वहीं पाकिस्तान की टीम में उसामा मीर की जगह हसन अली को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच की बॉल-टू-बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

New Zealand 
401/6 (50.0)

vs

Pakistan  
200/1 (25.3)

Match Ended ( Day – Match 35 )
Pakistan beat New Zealand by 21 runs (D/L method)

Live Updates

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की हार से सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हुई।

11:20 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: हसन अली ने डेवोन कॉनवे को किया आउट

हसन अली ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है। 68 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है। डेवोन कॉनवे 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे के आउट होने के बाद केन विलियमसन क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। न्यूजीलैंड का स्कोर 10.5 ओवर में 68/1 है।

11:05 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: कॉनवे और रवींद्र के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। दोनों ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दी है। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन हो गया है। कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

10:49 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/0

डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की पारी का आगाज किया है। शुरुआती 4 ओवर में इन दोनों ने स्कोरबोर्ड पर 21 रन लगा दिए हैं। हसन अली अपने 2 ओवर में 14 रन खर्च कर चुके हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

10:09 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

बदलाव: उसामा मीर की जगह हसन अली को मिली टीम में जगह

10:08 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

बदलाव: मैट हेनरी और विल यंग की जगह ईश सोढ़ी और केन विलियमसन की वापसी

10:05 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, केन विलियमसन लौटे

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो गई है। विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लैथम अभी तक कप्तानी कर रहे थे। कीवी टीम में 2 बदलाव और पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव है। मैट हेनरी की जगह ईश सोढ़ी की वापसी हुई है जबकि विल यंग की जगह केन विलियमसन टीम में आए हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में उसामा मीर की जगह हसन अली को शामिल किया गया है।

10:02 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: न्यूजीलैंड की जीत इन टीमों को कर देगी बाहर

आज न्यूजीलैंड की जीत पाकिस्तान से समेत चार टीमों को विश्व कप से बाहर कर देगी। वैसे तो श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड की संभावनाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के जीतने से यह चारों टीमें आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।

10:00 (IST) 4 Nov 2023
NZ vs PAK Live: केन विलियमसन की वापसी संभव

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो सकती है। केन विलियमसन को मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि टॉस के समय केन विलियमसन मैदान पर उतर सकते हैं।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सेमीफाइनल की रेस के लिहाज से बेहद ही अहम रहेगा। न्यूजीलैंड की जीत पाकिस्तान समेत 4 टीमों को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा देगी। इसमें पाकिस्तान की संभावनाएं अभी भी जिंदा हैं। पाकिस्तान अभी पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 3 जीत ओर 4 हार के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड इतने ही मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान अगर आज जीत जाती है तो दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान का आखिरी मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच श्रीलंका से होगा। दोनों टीमें अगर इनमें जीत गईं और सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन का मामला 10 पॉइंट्स पर अटका तो बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी।