PAK vs NZ 5th T20I: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया जिसमें सलमान आगा की टीम को 1-4 से हार मिली। इस पूरे सीरीज के दौरान एकमात्र बल्लेबाज ने शतक लगाया जो पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हसन नवाज रहे, लेकिन इस बड़ी उपलब्धि के बावजूद उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी इस सीरीज के दौरान अपने नाम कर लिया।
5 मैचों में से 3 में डक पर आउट हुए हसन नवाज
हसन नवाज इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 106 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन का रहा। हसन इस पूरे सीरीज के दौरान शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। उनके अलावा ये कमाल ना किसी पाकिस्तानी और ना ही किसी न्यूजीलैंड के बैटर ने किया, लेकिन वो इन 5 मैचों में से तीन में शून्य पर आउट हुए और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
हसन नवाज अब पाकिस्तान की तरफ से किसी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा मैचों में डक पर आउट होने वाले बैटर बन गए। हसन नवाज ने इस मामले में शाहजैब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ये तीनों बल्लेबाज एक टी20 सीरीज में दो मैचों में डक पर आउट हुए थे, लेकिन नवाज तीन मैचों में डक पर आउट होकर इन तीनों से आगे निकल गए।
टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी ओपनर
3 – हसन नवाज (5 पारी)
2 – शाहजैब हसन (2 पारी)
2 – मोहम्मद हफीज (3 पारी)
2 – मोहम्मद रिजवान (4 पारी)
मोहम्मद हारिस ने बनाए 65 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. हारिस ने 5 मैचों में सिर्फ 65 रन बनाए और वो किसी द्विपक्षीय सीरीज में बतौर पाकिस्तानी ओपनर सबसे कम रन बनाने वाले बैटर बन गए। वहीं हसन नवाज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जिन्होंने 5 मैचों में 106 रन बनाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मो. रिजवान खिसक गए जिन्होंने इससे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज में 184 रन बनाए थे।
द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे कम रन बनाने वाले पाकिस्तानी ओपनर (न्यूनतम 5 पारी)
65 – मोहम्मद हारिस (5 पारी)
106 – हसन नवाज (5 पारी)
184 – मोहम्मद रिजवान (5 पारी)
285 – बाबर आजम (7 पारी)
316 – मोहम्मद रिजवान (6 पारी)