PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज हसन नवाज ने रिकॉर्ड नाबाद शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम पर दर्ज था जो उन्होंने तोड़ दिया।
हसन नवाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
हसन नवाज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक सिर्फ 44 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के और 10 चौके भी लगाए। 44 गेंदो पर अर्धशतक लगाने के बाद हसन ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने। इससे पहले बाबर आजम के नाम पर यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 49 गेंदों पर साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक लगाया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक
44 गेंद – हसन नवाज बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2025
49 गेंद – बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
58 गेंद – बाबर आजम बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 2023
58 गेंद – अहमद शहजाद बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2014
62 गेंद – बाबर आजम बनाम इंग्लैंड, कराची, 2022
63 गेंद – मोहम्मद रिजवान बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 2021
T20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बैटर बने हसन नवाज
हसन नवाज ने 22 वर्ष 212 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया और वो पाकिस्तान की तरफ से टी20आई में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैटर बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में टी20आई में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैटर हजरतुल्ला जजई हैं जिन्होंने ये कमाल 20 साल 337 दिन की उम्र में किया था।
टी20I शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (पूर्ण सदस्य)
20 वर्ष 337 दिन – हजरतुल्लाह जजई
21 वर्ष 279 दिन – यशस्वी जायसवाल
22 वर्ष 5 दिन – तिलक वर्मा
22 वर्ष 7 दिन – तिलक वर्मा
22 वर्ष 31 दिन – रहमानुल्लाह गुरबाज
22 वर्ष 127 दिन – अहमद शहजाद
22 वर्ष 212 दिन – हसन नवाज
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और फिर 19.5 ओवर में इस टीम ने 204 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने तूफानी बैटिंग करते हुए जीत के लिए मिले 205 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 16 ओवर में एक विकेट पर 207 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।
