Pak vs NZ: पाकिस्तान की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फखरजमां की नाबाद शतकीय पारी साथ ही कप्तान बाबर आजम और मो.रिजवान की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने को कहा था। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने डेरिल मिचेल की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, और पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रन का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने इस टारगेट को 48.2 ओवर में 3 विकेट पर 337 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

फखर जमां ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली बेस्ट पारी और लगाए तीन लगातार सेंचुरी

पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन रावलपिंडी क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने इसके आसानी के साथ चेज कर लिया और उनकी पारी के 10 गेंद शेष रह गए थे। पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे फखर जमां और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई और हक इसके बाद 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए बाबर आजम ने 65 रन की अच्छी पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए फखर के साथ मिलकर 135 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की और आउट हो गए।

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए अबदुल्लाह शफीक सिर्फ 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद मो. रिजवान ने नाबाद अर्धशतकीय पारी (नाबाद 54 रन) खेलते हुए फखर जमां के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। चौथे विकेट के लिए रजवान और फखर के बीच 119 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी हुई। वहीं फखर जमां ने इस मैच में 144 गेंदों पर 6 छक्के व 117 चौकों की मदद से नाबाद 180 रन की पारी खेली। ये वनडे क्रिकेट में उनका 10वां शतक था और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे मैचों में लगातार तीसरा शतक लगाया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये फखर जमां का बेस्ट स्कोर भी रहा। फखर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेरिल मिचेल ने खेली शतकीय पारी

न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से पहली पारी में डेरिल मिचेल ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 119 गेंदों पर 129 रन बनाए थे। वहीं टॉम लाथम ने भी 85 गेंदों पर 98 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही कीवी टीम 336 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ ने बेहतरीन स्पैल डाला और 10 ओवर में 78 रन देकर 4 विकेट चटकाए।