Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए इतिहास रचा। वो अब पाकिस्तानी धरती पर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। मिचेल की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रन बनाए।

डेरिल मिचेल ने तोड़ा क्रेग मैकमिलन का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ डेरिल मिचेल ने 115 गेंदों का सामना करते हए एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली। ये पाकिस्तान के खिलाफ उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी रही साथ ही ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। वहीं अब वो पाकिस्तानी धरती पर न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज भी बने और उन्होंने क्रेग मैकमिलन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैकमिलन ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2002 में 105 रन की पारी खेली थी।

पाकिस्तान में वनडे में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल पाकिस्तान की धरती पर न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। न्यूजीलैंड की तरफ से पाकिस्तान की धरती पर पहला शतक साल 2002 में क्रेग मैकमिलन ने लगाया था। वहीं दूसरा शतक साल 2003 में हामिश मार्शल ने लगाया था और नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद साल 2023 में ये कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बने थे और उन्होंने भी 101 रन की पारी खेली थी। अब कॉनवे के बाद मिचेल ने पाकिस्तानी धरती पर शतकीय पारी खेलने का कमाल किया और कीवी टीम की तरफ से सबसे बड़ी वनडे पारी भी खेल दी।

न्यूजीलैंड की पारी

पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज विल यंग ने 78 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली। वहीं टॉम लेथम ने 20 रन तो वहीं मार्क चैपमैन ने 15 रन का योगदान दिया जबकि हेनरी निकोलस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस राउफ ने दो-दो जबकि जबकि शाबाद खान ने एक विकेट लिया।