पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज नसीम शाह इस वक्त अपनी टीम के अहम गेंदबाज बने हुए हैं। पाकिस्तान के लिए पिछले साल अगस्त में अपना इंटरनेशल डेब्यू करने वाले नसीम शाह अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रहे हैं। आज उस सीरीज का 5वां और आखिरी टी20 मैच है। इस मुकाबले से पहले नसीम का एक इंटरव्यू सामने आया है, जो उन्होंने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी को दिया है। इस इंटरव्यू में नसीम के पिता अब्बास शाह भी उनके साथ हैं।

नसीम के पिता को उनका क्रिकेट खेलना नहीं था पसंद

इंटरव्यू के दौरान नसीम ने अपने क्रिकेट के दिनों को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। नसीम ने बताया है कि उनके पिता को उनका क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। नसीम के अब्बा उन्हें हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए मना करते थे, लेकिन नसीन की अम्मी ने अपने बेटे का हमेशा साथ दिया और अपने पति से छुप-छुपकर नसीम को गेंद खरीदने के लिए पैसे दिए। नसीम ने अपनी सफलता के लिए सारा क्रेडिट अम्मी को दिया है।

अनजान व्यक्ति की सलाह के बाद पिता को दिखा टैलेंट

इंटरव्यू के दौरान नसीम के पिता ने बेहद ही चौंकाने वाली बात बताई। दरअसल, अब्बास शाह ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति की सलाह के बाद उन्होंने नसीम को क्रिकेट खेलने की आजादी दी थी। उन्होंने इस वाक्ये को शेयर करते हुए कहा कि एकबार वह लाहौर में नसीम की अकेडमी गए थे तो वहां एक अनजान लड़का नसीम का मैच देख रहा था। हमने उससे पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? तो उस लड़के ने जवाब में कहा कि वह नसीम को गेंदबाजी करती हुए देखने का इंतजार कर रहा है। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि नसीम में टैलेंट है।”

जिंदगी में विनम्रता बनाए रखना- अब्बास शाह

इंटरव्यू के आखिर में नसीम के पिता ने बेटे को सलाह देते हुए कहा कि अपने करियर में हमेशा विनम्रता बनाए रखना, कभी अपना आपा नहीं खोना और अपनी सफलता को अपने दिमाग पर नहीं चढ़ने देना। अब्बास शाह ने कहा कि हम नसीम और पूरी टीम की जीत की दुआ करते हैं, हमें उस वक्त बहुत दुख होता है जब नसीम अच्छा करता है और पाकिस्तान मैच हार जाता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats