पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने ट्राईसीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रन की पारी खेली। वह टीम के बहुत अहम योगदान तो नहीं दे पाए लेकिन इस पारी की मदद से उन्होंने एक करियर में एक खास मुकाम जरूर हासिल कर लिया। बाबर ने साथ ही साथ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

बाबर आजम ने पूरे किए 6000 रन

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर आजम ने चौका जमाया। इस चौके के साथ ही वह 14 रन के स्कोर पर पहुंचे और वनडे में उनके 6000 रन पूरे हो गए। बाबर ने मुकाम अपनी 123वीं पारी में किया। वहीं यह उनके करियर का 126वां वनडे मैच है।

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

वह सबसे तेज 6000 वनडे रन पूरे करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विराट ने करियर की 126वीं पारी में कमाल किया था। इस लिस्ट में उनके साथ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला भी नंबर वन हैं। उन्होंने भी 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए। बाबर सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 97 मैच में यह कारनामा किया था। हालांकि 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बाबर ने पिछली सात वनडे पारियों में केवल दो ही बार अर्धशतक लगाया है।

सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. हाशिम अमला – 123 पारी
  2. बाबर आज़म – 123 पारी
  3. विराट कोहली – 136 पारी
  4. केन विलियमसन – 139 पारी
  5. डेविड वार्नर – 139 पारी