पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और वनडे प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में हरा दिया है और कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान इस सीरीज का पांचवां मुकाबला खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना ब्रेडमैन के साथ कर दी।
ब्रेडमैन से कम नहीं हैं बाबर आजम
रमीज राजा ने कहा कि हमारे बाबर आजम किसी डॉन ब्रेडमैन से कम नहीं हैं और सफेद गेंद के क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि वो वर्ल्ड के सबसे बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम की सफलता का राज उनकी बल्लेबाजी में बेहतरीन टेक्निक और स्वभाव है जिसकी मदद से उन्हें दुनिया कि किसी भी पिच पर खेलने में आसानी होती है। बाबर की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है।
फैंस ने लगा दी रमीज राजा की क्लास
आपको बता दें कि हाल की में बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। वहीं आईसीसी की हालिया वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की बेस्ट वनडे टीम बनने का गौरव हासिल किया था। वहीं रमीज राजा ने बाबर आजम पर जो बयान दिया उसके बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया। एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि ये जोक ऑफ द डे है तो एक ने लिखा कि ये कुछ ज्यादा ही हो गया, मतलब कुछ भी।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |