Fastest 12000 runs in international cricket by Asian: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत थी और इस बेहद अहम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अहम पड़ाव हासिल कर लिया। उन्होंने इस मैच में एक साथ जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन विराट कोहली से आगे नहीं निकल पाए।

बाबर आजम ने तोड़ा सचिन, गावस्कर व मियांदाद का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 46 गेंदों पर एक छक्का व 3 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपना अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए।

यही नहीं अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर बतौर एशियाई क्रिकेटर आ गए। उन्होंने मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 277 पारियों में इस आंकड़े को छूआ तो वहीं विराट कोहली ने ऐसा 276 पारियों में किया था। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर हैं।

एशियाई क्रिकेटर द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन

विराट कोहली – 276 पारी
बाबर आजम – 277 पारी
जावेद मियांदाद – 284 पारी
सचिन तेंदुलकर – 288 पारी
सुनील गावस्कर – 289 पारी

फखर जमां की शतकीय पारी से पाकिस्तान को मिली जीत

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में फखर जमां की शतक की मदद से 5 विकेट से जीत मिली और ये टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल (113 रन) की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रन बनाए। इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम ने फखर जमां की शतकीय पारी (117 रन) और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारी (60 रन) के दम पर 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

: