पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को अपने वनडे क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला खेला। हालांकि इस मैच में बतौर बल्लेबाज वो सिर्फ एक ही रन बना सके साथ ही उनकी टीम को हार भी मिली। बाबर आजम ने अब 100 वनडे मैच खेलने का बाद बताया कि उनकी इस प्रारूप में अब तक की बेस्ट इनिंग कौन की रही है।

बाबर आजम ने चुनी अपनी बेस्ट वनडे पारी

बाबर आजम ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 100 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 18 शतक के साथ अब तक 5089 रन बनाए हैं जिसमें उनकी बेस्ट पारी 158 रन रही है। अब बाबर ने बताया कि वनडे क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी 158 रन वाली नहीं बल्कि नाबाद 101 रन की थी जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेली थी। 28 साल के बाबर आजम इस वक्त वनडे प्रारूप के नंबर एक बल्लेबाज हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 127 गेंदों पर खेली नाबाद 101 रन की पारी को अपना बेस्ट वनडे इनिंग करार दिया।

बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली वो पारी बेहद यागदार थी। हमने उन्हें एक अच्छे टोटल तक पहुंचने से रोक दिया था और वहां बाद में थोड़ी बारिश हुई थी। इसके बाद स्पिनर्स को मदद मिलने लगी और फिर बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी। मैं और हारिस वहां से एक साझेदारी बना सकते थे और खेल बदलने लगा। हमने स्पिनर को खेलने का फैसला किया जैसे कि हम एक टेस्ट मैच खेल रहे हों।

आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 237 रन बनाए थे और इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम ने 49.1 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में बाबर आजम और हारिस सोहैल के बीच चौथे विकेट के लिए 126 रन की की साझेदारी हुई थी और हारिस ने 76 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी। इस मैच में बाबर को उनकी नाबाद 101 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats