पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने रविवार, 14 जनवरी को दूसरे टी20 में 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। फिन एलेन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला। कप्तान केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 13 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन था।

इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कीवी टीम 194 तक ही पहुंच पाई। हारिस रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान शाहीन अफरीदी को कोई विकेट नहीं मिला। आमेर जमाल और उसामा मीर को भी विकेट मिला। 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 46 रन से जीता था।

न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे को बीच पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 59 रन की साझेदारी की। कॉनवे 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एलेन और विलियसमन के बीच 78 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद डेरिल मिचेल क्रीज पर आए। फिन एलेन 41 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान की गेंदबाजी

डेरिल मिचेल 17, ग्लेन फिलिप्स 13 और मार्क चैपमैन 4 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटनर 25 रन बनाकर आउट हुए। एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी बगैर खाता खोले आउट हुए। टिम साउदी 5 और बेन सीअर्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। आमेर जमाल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिए। उसामा मीर ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।