ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तानी टीम ऑकलैंड में 12 जनवरी को पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। शाहीन अफरीदी बतौर कप्तान पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेंगे। ऐसे में हर किसी को इंतजार है न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का कि शाहीन अफरीदी किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे।

इस पेस अटैक के साथ उतर सकता है पाकिस्तान

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले टी20 के लिए पाकिस्तान के संभावित पेस बॉलिंग अटैक में खुद कप्तान शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और जमान खान शामिल हो सकते हैं। बता दें कि हारिस रऊफ वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में आमेर जमाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जो गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

PAK vs NZ: कप्तानी गंवाने के बाद बाबर आजम का हुआ एक और डिमोशन, 9 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

स्पिनर की पसंद कौन?

ऑकलैंड टी20 से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और जमान खान को एक ग्रुप में नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। दूसरे नेट सेशन में मोहम्मद वसीम जूनियर, आमेर जमाल और अब्बास अफरीदी भी प्रैक्टिस कर रहे थे। पहले टी20 के लिए यह तय है कि पाकिस्तान इसी पेस बॉलिंग अटैक के साथ उतर सकता है। बात करें स्पिनर की तो ओसामा मीर और मोहम्मद नवाज को तरजीह मिलने की संभावना है।

बैटिंग ऑर्डर में हुआ बदलाव

बात करें बैटिंग ऑर्डर की तो सलामी जोड़ी के रूप में मोहम्मद रिजवान और सईम आयूब का नाम तय है जबकि बाबर आजम को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। फखर जमान चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे। विकेटकीपर आजम खान पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि इफ्तिखार अहमद छठे स्थान पर बैटिंग करेंगे।

पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, अफगानिस्तान खेलेगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी (कप्तान), उसामा मीर, हारिस रऊफ, जमान खान