PAK vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी 84 रन से हरा दिया और 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और फिर 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बैटर्स ने घुटने टेक दिए और ये टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर निपट गई।

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से 12 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी, लेकिन फिर भी ये टीम दूसरा वनडे जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। दरअसल कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राऊफ के सिर में चोट लगी और फिर कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर नसीम शाह बैटिंग के लिए आए। नसीम शाह ने ऐसी बल्लेबाजी 11वें नंबर पर कर दी कि सबको हैरान कर दिया। अपनी बेहतरीन बैटिंग के दम पर उन्होंने शोएब अख्तर के बल्लेबाजी का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें कि नसीम शाह दूसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

नसीम शाह ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ नसीम शाह ने 11वें नंबर पर बैटिंग की और 44 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। अपनी इस पारी के बाद नसीम शाह वनडे क्रिकेट इतिहास में 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। वनडे में 11वें नंबर पर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बॉलर मोहम्मद आमिर के नाम है। आमिर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 58 रन की पारी खेली थी।

कमाल की बात ये है कि वनडे क्रिकेट में 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले तीन पाकिस्तान के ही हैं। हालांकि अब नसीम शाह दूसरे नंबर पर आ गए, लेकिन इससे पहले दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर थे जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए थे। अब नसीम शाह ने 51 रन की पारी खेलकर शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया।

वनडे में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर

58 – मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) Vs इंग्लैंड, 2016
51 – नसीम शाह (पाकिस्तान) Vs न्यूजीलैंड, 2025
43 – शोएब अख्तर (पाकिस्तान) Vs इंग्लैंड, 2003
42* – मखाया नतिनि (साउथ अफ्रीका) Vs न्यूजीलैंड, 2004
37 – जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) Vs न्यूजीलैंड, 2004