PAK vs NED ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन ने 2 विकेट लिए। आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन ने 1-1 विकेट लिए। 287 रन के टारगेट के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट पर 205 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 52 रन बनाए। लोगन वैन बीक 28 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हसन अली ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम भले ही मैच जीत गई, लेकिन 4 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल रही नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय लग रहा था कि टीम जीत हासिल कर सकती है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं, लेकिन नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट में आगे बड़ा उलटफेर कर सकती है।
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स मैच का बॉल टू बॉल स्कोर पढ़ने के क्लिक करें
ICC Cricket World Cup, 2023
Pakistan
286 (49.0)
Netherlands
205 (41.0)
Match Ended ( Day – Match 2 )
Pakistan beat Netherlands by 81 runs
PAK vs NED: नीदरलैंड्स की वनडे वर्ल्ड कप में 12 साल बाद वापसी।
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील क्रीज पर। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान ने 16 गेंद पर 3 चौके की मदद से 20 रन बनाए हैं। सऊद शकील ने 9 गेंद पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए हैं। पॉल वैन मीकेरेन ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया है। वहीं आर्यन दत्त ने 6 ओवर में 27 रन दिए हैं। पाकिस्तान ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बनाए हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान बैकफुट पर है। पाकिस्तान की टीम ने 9.1 ओवर में 38 रन पर 3 विकेट पर गंवा दिए हैं। मोहम्मद रिजवान 4 और सऊद शकील क्रीज पर। इमाम उल हक 15 रन बनाकर आउट। पॉल वैन मीकेरेन ने पहली ही गेंद पर विकेट झटका।
कॉलिन एकरमैन ने बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया है। पाकिस्तान की टीम ने 34 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। बाबर ने 5 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर। इमाम उल हक 15 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान की टीम धीमी बल्लेबाजी कर रही है। 7 ओवर में टीम ने 1 विकेट पर 28 रन बनाए हैं। इमाम उल हक 10 और बाबर आजम 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद पर 13 रन की साझेदारी हुई। लोगम वैन बीक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया है। आर्यन दत्त ने 4 ओवर में 12 रन दिए हैं।
लोगन वैन बीक ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है। फकर जमां को उन्होंने 12 रन पर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम क्रीज पर। इमाम उल हक 3 रन बनाकर क्रीज पर।
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमाम उल हक ने बल्लेबाजी का आगाज किया है। वहीं नीदरलैंड्स की ओर से स्पिनर्स ने बॉलिंग की शुरुआत की है। आर्यन दत्त ने पहला ओवर डाला। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4/1 है।
प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरू, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोलोफ वान डेर, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स से है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर आजम ने 3 तेज गेंदबाज और 1 रेग्युलर स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है।
नीदरलैंड्स की टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है। इससे पहले वह 2011 वर्ल्ड कप में खेली थी। 2023 वर्ल्ड कप में उसने वेस्टइंडीज और आयरलैंड जैसी टीमों को पछाड़कर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में नीदरलैंड्स की टीम 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेगी। इससे पहले इस टीम ने जुलाई में ही आयोजित हुए क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, उसके बाद से टीम ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। नीदरलैंड्स की टीम सबसे पहले भारत आ गई थी।
PAK vs NED:पाकिस्तान की टीम कमियों को पाटने के लिए बेताब होगी और उम्मीद करेगी कि शुक्रवार को जब वह नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी तो उसके स्टार खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर लेंगे। एशिया कप में सुपर-4 से बाहर होने और दो अभ्यास मैचों में हार के बाद पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा करने के लिए निश्चित रूप से अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। पाकिस्तान के फील्डिंग भी चिंता का कारण है। टूर्मामेंट में एकमात्र एसोसिएट टीम नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और बड़ी टीमों से भिड़ने से पहले पाकिस्तान के लिए शुरुआत में ही उनका सामना करना बेहतर होगा। नीदरलैंड्स 2011 के बाद से अपना पहला एकदिवसीय विश्व कप खेल रहा है। टूर्नामेंट से पहले वह 4 माह तक मैदान से दूर रहा। उसके दोनों वार्म-अप मैच बारिश से धुले। उन्होंने आखिरी बार जुलाई में क्वालिफायर में एकदिवसीय मैच खेला था तब वेस्टइंडीज और एक आयरलैंड से आगे रहे थे।
