PAK vs ENG, Rawalpindi Test Match, 1st Day: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में जैक क्राउले (Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने वह कर दिखाया, जो 145 साल के इतिहास में इंग्लैंड (England) का कोई ओपनर नहीं कर पाया था। दूसरी ओर मैदान पर उतरते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने भी इतिहास रच दिया। जैक क्राउले और बेन डकेट ने शतक लगाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की।

जैक क्राउले (Zak Crawley) ने 86 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, बेन डकेट (Ben Duckett) ने 105 गेंद में अपना शतक पूरा किया। बेन डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 49 गेंदें खेली थीं।

जैक क्राउले और बेन डकेट ने क्या बनाया रिकॉर्ड? Know Zak Crawley And Ben Duckett Record

जैक क्राउले और बेन डकेट दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक (Fifties) पूरा करने के लिए 50 या उससे कम गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे करने के लिए 50 या उससे कम गेंदें खेली हैं।

जैक क्राउले और बेन डकेट ने पारी के पहले ओवर में ही 14 रन बटोर लिए थे। बेन डकेट 15 चौके की मदद से 110 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हुए। जैक क्राउले ने 11 1 गेंद में 122 रन की पारी खेली। उन्होंने 21 चौके लगाए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने क्या इतिहास रचा?

एक दिसंबर 2022 को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस (Toss) हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बताया कि इस मैच से मोहम्मद अली (Mohammad Ali), सौद शकील (Saud Shakeel), हारिस रऊफ (Haris Rauf) और जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तानी टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 4 डेब्यूमैन (Debutants) के साथ उतरी है।

9 साल बाद इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में लगाए शतक After 9 Years England Both Openers Hit Centuries In Same Innings

इससे पहले इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आखिरी बार 9 मार्च 2013 को टेस्ट मैच की एक ही पारी में शतक लगाए थे। वह टेस्ट मैच डुनेडिन (Dunedin) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ था। तब एलिस्टेयर कुक (Alistair Cook) ने 116 और निक कॉम्प्टन (Nick Compton) ने 117 रन की पारियां खेली थीं।

रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। Pakistan And England Playing Eleven

पाकिस्तान की इंप्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सौद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।