पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम को आखिरी लीग मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और कोई चमत्कार ही इस टीम को टॉप 4 तक पहुंचा सकती है। पाकिस्तान को इस मैच में इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा जो नामुमकिन सा ही नजर आता है। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि उनकी टीम कुछ ना कुछ कर लेगी, लेकिन यह बिल्कुल बचकाना नजर आता है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बाबर आजम ने बताया कि किस टीम के खिलाफ मिली हार उनकी टीम के लिए घातक साबित हुआ।

साउथ अफ्रीका से हारना साबित हुआ घातक

बाबर आजम ने कहा कि चेन्नई में उनकी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी और उसका खमियाजा उन्हें बुरी तरह से भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की टीम अभी अंकतालिका में 5वें नंबर पर मौजूद है और उसे अपने अंतिम ग्रुप मैच में 187 रन से हराना होगा। अब मौजूदा हालात के बारे में बाबर आजम ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का अंत अच्छे से करने की कोशिश करेगा।

बाबर आजम ने कहा कि मुझे लगता है कि एक ही मैच बचा है और आप नहीं जानते की क्या होगा। यह क्रिकेट है और हम इसे अच्छे तरीके से खत्म करने की कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो मैच हुआ था उसमें हारना हमें महंगा पड़ा और हमें वह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत नहीं सके और इसकी वजह से ही हम संघर्ष कर रहे हैं और इस मुकाम पर हैं।

आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान ने 271 रनों की बचाव करते हुए साउथ अफ्रीका को 40वें ओवर में 250 रन पर 7 विकेट गिराकर बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन इस टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने अपनी टीम को जीत दिला दी थी। मैच के बाद बाबर आजम गुस्से में देखे गए थे और पाकिस्तान के वरिष्ठ खिलाड़ियो के साथ वह एनिमेटेड बातचीत करते देखे गए थे।