पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। इंग्लैंड पाकिस्तान को उसी के जाल में फंसाना चाहता है और इसके लिए उन्होंने खास रणनीति तैयार की है।

पाकिस्तान ने स्पिनर्स को दिया था मौका

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पारी से जीता था। पाकिस्तान ने दूसरे मैच में वापसी की और 152 से जीत हासिल की। सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर करके दो स्पिनर्स को मौका दिया था। साजिद खान और नौमान अली ने मिलकर 20 के 20 विकेट लिए। अब यही जाल इंग्लैंड बिछा रहा है।

इंग्लैंड ने बिछाया जाल

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्टोक्स ने दो तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्स को बाहर कर दिया। पॉट्स का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा था। पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया था। दूसरी ओर, ब्रायडन कार्से ने मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।

रेहान अहमद को मिला मौका

टीम में तीसरे स्पिनर रेहान अहमद को मौका मिला है। इस तरह टीम में रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर के तौर पर तीन स्पिन गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं, शोएब बसीर ऑफ स्पिनर हैं वहीं जैक लीच लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। रेहान अहमद के साथ-साथ गट एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है। गट पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पहले मैच में चार विकेट लिए थे।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जैक लीच, शोएब बशीर, रेहान अहमद