PAK vs ENG Rawalpindi Test : रावलपिंडी (Rawalpindi) में 1 दिसंबर से होने वाले इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। नवंबर में वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के पैर में गोली लग गई थी। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। इमरान अब राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में विरोध प्रदर्शन निकालने वाले हैं, जो रावलपिंडी स्टेडियम (Rawalpindi Stadium) के करीब स्थित है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार विरोध प्रदर्शन और रावलपिंडी टेस्ट के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ( UK high commissioner to Pakistan ) ने इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान बोर्ड (PCB) को आश्वासन दिया है कि इस राजनीतिक रैली से पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test) पर प्रभाव नहीं पडे़गा।

इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) के विरोध प्रदर्शन निकालने की घोषणा के बाद से ही टेस्ट मैच पर संकट के बाद छाए हुए हैं। इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि वह शनिवार 26 नवंबर को रावलपिंडी (Rawalpindi) में मार्च में शामिल होंगे। यहां से वह राजधानी जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) उसी शाम अबू धाबी (Abu Dhabi) से इस्लामाबाद (Islamabad) के लिए उड़ान भरने वाली है।

जमान पार्क में हुई मुलाकात ( Imran Khan had meeting at Zaman Park )

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह टेस्ट मैच कराची में कारने के विकल्प पर भी विचार किया। हालांकि, उन्होंने सप्ताह के अंत में रावलपिंडी (Rawalpindi) में ही इसे कराने की बात कही। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raza) और ब्रिटिश उच्चायुक्त क्रिश्चियन टर्नर (Christian Turner) ने इमरान से लाहौर में जमान पार्क (Zaman Park) में उनके आवास पर मुलाकात की।

इमरान खान कर रहे आम चुनाव मांग (Imran Khan demanding Election)

इमरान खान (Imran Khan ) अब सत्ता में नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं। पीसीबी और ब्रिटिश उच्चायुक्त के साथ बैठक उस प्रभाव का संकेत है। वह इस साल अप्रैल में अपनी सत्ता से बेदखल होने के बाद आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और लगातार विरोध रैली करके समर्थन जुटा रहे हैं। ऐसे में इस मार्च में बड़ी भीड़ के आने की उम्मीद है।

इमरान खान ने रमिज राजा और क्रिश्चियन टर्नर को आश्वासन दिया (Imran Khan assurance to Ramiz and Christian Turner )

इमरान खान के आसपास सुरक्षा कड़ी (Imran Khan Security) होगी, लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते टेलीग्राफ से कहा था कि फिर उनकी हत्या की कोशिश हो सकती है। माना जा रहा है कि इमरान ने रमिज राजा और टर्नर को आश्वासन दिया कि रावलपिंडी टेस्ट मार्च से प्रभावित नहीं होगा। पीटीआई नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बैठक का एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों और पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा हुई।रावलपिंडी के बाद दूसरा टेस्ट मुल्तान (9-13 दिसंबर) और फिर आखिरी टेस्ट कराची (17-21 दिसंबर) में होगा।