Pakistan vs England: इंग्लैंड ने मंगलवार 20 दिसंबर 2022 को कराची (Karachi) में पाकिस्तान (Pakistan) को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 4 साल बाद और 2000 के बाद से छठी बार किसी विदेशी टीम ने 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस सूची में इंग्लैंड ने दूसरी बार अपना नाम दर्ज कराया है।

इंग्लैंड ने इससे पहले नवंबर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। कराची का नेशनल स्टेडियम (National Stadium) को पाकिस्तान का किला माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड (England) ने इसे भेद दिया। नेशनल स्टेडियम में खेले गए 45 टेस्ट मैच में पाकिस्तान की यह केवल तीसरी और पिछले 15 साल में यह पहली हार है।

साल 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने विदेश में 3 बार किया 3-0 से क्लीन स्वीप

टीमकिस देश में
जीती सीरीज
कब किया
क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडमार्च-अप्रैल 2000
ऑस्ट्रेलियाश्रीलंकामार्च 2004
ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकामार्च-अप्रैल 2006
भारतश्रीलंकाजुलाई-अगस्त 2017
इंग्लैंडश्रीलंकानवंबर 2018
इंग्लैंडपाकिस्तानदिसंबर 2022

साउथ अफ्रीका ने 2007 में नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को दी थी 160 रन से मात (South Africa Beat Pakistan By 160 Runs At National Stadium In 2007)

पाकिस्तान (Pakistan) ने इससे पहले नेशनल स्टेडियम में एक अक्टूबर 2007 को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट मैच गंवाया था। साउथ अफ्रीका ने वह टेस्ट मैच 160 रन से जीता था। उस टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की कमान भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) के हाथों में थी।

इंग्लैंड ने कराची में पाकिस्तान को दूसरी बार टेस्ट मैच में हराया (England Beat Pakistan In Karachi For 2nd Time In A Test match)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल स्टेडियम में दूसरी बार जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने इससे पहले दिसंबर 2000 में पाकिस्तान को इस मैदान पर 6 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान की कमान मोईन खान के हाथों में थी, जबकि इंग्लैंड की अगुआई नासिर हुसैन ने की थी।

इंग्लैंड ने चौथे दिन 38 मिनट में ही जीत लिया मैच (England Won Match In 38 Minutes On 4th Day)

इंग्लैंड ने 20 दिसंबर की सुबह जब अपनी पारी शुरू की तो उसे जीत के लिए 55 रन की दरकार थी। उसने 38 मिनट में ही अपना स्कोर दो विकेट पर 170 रन कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। बेन डकेट ने 50 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। बेन डकेट 78 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से इंग्लैंड ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन से भी अधिक का समय शेष रहते हुए जीत हासिल की।

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड के 18 साल के रेहान अहमद (48 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 रन ही बना पाया था। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद दो टेस्ट मैच में 18 विकेट हासिल कर लेते, लेकिन जब इंग्लैंड लक्ष्य से 19 रन दूर था तब आगा सलमान ने उनकी गेंद पर बेन स्टोक्स का मुश्किल कैच छोड़ दिया।