PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को पारी और 47 रन से हार मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी की छुट्टी कर दी गई है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में 15 अक्टूबर से खेलना है जबकि इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

दूसरे-तीसरे टेस्ट से बाहर हुए बाबर आजम

बाबर आजम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने ये कमद उठाया है। बाबर आजम इन दिनों लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला था। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, लेकिन बाबर यहां पर भी क्लिक नहीं कर पाए थे। इसके बाद पीसीबी ने उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट से टीम से बाहर करने का फैसला किया।

बाबर टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में पिछले कुछ समय से विफल रहे हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट में अर्धशतक नहीं बनाया है। चीजें उनके पक्ष में बिल्कुल भी काम नहीं कर रही हैं। यही नहीं इस टीम ने स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से नाकाम रहे थे और उनकी गेंदबाजी साधारण स्तर की दिखी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), साऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अबदुल्ला शफीक, हसीबुल्ला (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद।