Pakistan vs England, 1st Test Match, Day 5 Highlights: इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया। टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद कोई टीम पारी से हारी। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की यह लगातार छठी हार है। पिछले 9 टेस्ट मैच में पाकिस्तान की यह 7वीं हार है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होन के समय तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाये थे। उसे पारी की हार से बचने के लिए 115 रन की और जरूरत थी, लेकिन आखिरी दिन वह 17.5 ओवर में 68 रन ही बना पाई और शेष चारों विकेट गंवा दिये। इंग्लैंड ने एक ऐसी पिच पर नतीजा हासिल किया, जो गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं थी।

मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 ओवर में 556 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। पाकिस्तान की दूसरी पारी 54.5 ओवर में 220 रन पर ऑलआउट हुई। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

टॉस हारने और डेढ़ दिन से अधिक समय तक फील्डिंग करने के बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वोच्च स्कोर (262 रन) की बदौलत 823 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। हैरी ब्रूक और जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने जिस गति से रन बनाए, उससे परिणाम की संभावना खुल गई। हालांकि, मैच को नतीजे तक पहुंचाने का पूरा श्रेय इंग्लैंड के गेंदबाजों को जाता है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद मैच हारने वाली टीमें

टीमनतीजाजीत का अंतरटॉसविपक्षी टीममैदानमैच शुरू होने की तारीख
ऑस्ट्रेलियाहार10 रनजीताइंग्लैंडसिडनी14 दिसंबर 1894
इंग्लैंडहार5 विकेटजीताऑस्ट्रेलियामेलबर्न8 मार्च 1929
ऑस्ट्रेलियाहार6 विकेटजीतासाउथ अफ्रीकामेलबर्न6 फरवरी 1953
वेस्टइंडीजहार7 विकेटजीताइंग्लैंडपोर्ट ऑफ स्पेन14 मार्च 1968
ऑस्ट्रेलियाहार4 विकेटजीताभारतएडिलेड12 दिसंबर 2003
इंग्लैंडहार6 विकेटजीताऑस्ट्रेलियाएडिलेड1 दिसंबर 2006
बांग्लादेशहार7 विकेटहारान्यूजीलैंडवेलिंगटन12 जनवरी 2017
न्यूजीलैंडहार5 विकेटहाराइंग्लैंडनॉटिंघम10 जून 2022
पाकिस्तानहारपारी और 47 रनजीताइंग्लैंडमुल्तान07 अक्टूबर 2024

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच हाईलाइट्स

यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के 550 से अधिक रन बनाने के बावजूद नतीजा देने वाला दूसरा टेस्ट मैच बन गया। पहला टेस्ट मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। वह टेस्ट मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2022 में रावलपिंडी में खेला गया था। किसी टीम द्वारा दो बार 550 से अधिक स्कोर बनाने वाले अन्य सभी 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

मुल्तान में तीन पारियों में 4.51 का रन रेट 2000 से अधिक गेंदों तक चलने वाले किसी भी टेस्ट मैच के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन रेट है। पहले नंबर पर 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला गया टेस्ट मैच है। उस टेस्ट मैच में 4.54 के रनरेट से रन बने थे।

मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बॉलर्स ने 150 ओवर (900 गेंद) गेंदबाजी की। इसमें से सिर्फ एक ओवर मेडन रहा। यह किसी टेस्ट पारी में सिर्फ एक मेडन ओवर फेंकने वाली टीम द्वारा सबसे ज्यादा फेंके गए ओवर हैं। इससे पहले 1939 में सबसे ज्यादा 709 गेंदें (88.5 आठ गेंद वाले ओवर) दक्षिण अफ़्रीका द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में फेंके गए थे। तब कोई मेडन ओवर नहीं फेंका गया था।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन

  • बांग्लादेश से पहली बार सीरीज हारी।
  • टेस्ट क्रिकेट में लगातार छठी हार।
  • घरेलू टेस्ट में लगातार 11वीं बार नहीं जीत पाई मैच।

इंग्लैंड को पांचवें दिन सुबह पहली सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन पाकिस्तान का चौथे दिन ही (पहले हैरी ब्रूक और जो रूट की बल्लेबाजी और फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों के दृढ़ संकल्प के कारण) बहुत नुकसान हो चुका था। ब्रायडन कार्से ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जैक लीच ने समय रहते याद दिलाया कि युवा बशीर के आने के बावजूद उनके अनुभव की अब भी भूमिका है।