पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने शनिवार (27 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद लाइव टेलीविजन पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद से बेतुके सवाल पूछने के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं। रावलपिंडी में पाकिस्तान ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज में शानदार जीत हासिल की। हालांकि, रमीज को मैच के बाद कप्तान मसूद पर तंज कसते हुए देखा गया। उन्होंने सीरीज जीत के बारे में बात करने के बजाय कप्तान से पूछा “आपने 6 लॉसेस इन अ रो कैसे अचीव किया?” पोस्ट मैच शो में भी रमीज ने मसूद पर कई बार निशाना साधा।
रमीज का व्यवहार पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्हें मसूद पर ताना के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी मैच के बाद रमीज की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को एक पढ़े-लिखे व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए।
हरकतें भी आप पढ़े-लिखों वाली किया करें
मोहम्मद आमिर ने कहा, आप सेलिब्रेट करो सीरीज। एक विनिंग कैप्टन आया आपके पास। आप उससे कोश्चन आंसर करो पॉजिटिव वाले। आप सीरीज जीते हो अब आपका नेक्स्ट प्लान क्या होगा। आप मजाक बना रहे हो। 6-0 का रिकॉर्ड कैसे बन गया था? ये आपको भी होना चाहिए। ये शॉट आप नहीं खेल सकते। मतलब आप एक विनिंग कैप्टन का इंटरव्यू ले रहे हो। कुछ प्लीज ख्याल किया करें। आप पढ़े-लिखे लोग हैं, लेकिन हरकतें भी आप पढ़े-लिखों वाली किया करें।”
क्यों आप कीड़े निकाल रहे हो यार
मोहम्मद आमिर ने कहा, “अपनी टीम का जहां क्रेडिट बनता है वहां दो। वहां क्यों आप कीड़े निकाल रहे हो यार। मैं देख रहा था पिच साइड में जो होता है न इंटरव्यू। इतना बुरा लग रहा था मुझे। आपको इतना अरसा हो गया माइक पकड़े हुए, बैठे हुए, होस्टिंग करते हुए, कमेंट करते हुए। आपको इतना भी आइडिया नहीं है कि किसी विनिंग टीम के कैप्टन …अभी शान न भी होता कोई और भी होता न मैं यही कहता कि आपको आइडिया ही नहीं है कि उससे बात कैसे करनी है। शान को बुरा लगा होगा, लेकिन वो इतना पढ़ा-लिखा और वेल विहेव्ड लड़का है कि उसने रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझ बुरा लग रहा था न तो उसे भी बुरा लगा होगा। मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया है क्योंकि ये लड़के और हमारी मैनेजमेंट सेलिब्रेशन डिजर्व करती है।”