Pakistan vs England, 1st Test Match: पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। पिछली 10 अक्टूबर 2024 को 29 साल के हुए कामरान गुलाम ने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 13वें पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। हालांकि, वह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी हैं।

पहले नंबर पर आबिद अली हैं। लाहौर में 16 अक्टूबर 1987 को आबिद अली ने 15 दिसंबर 2019 को रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 32 साल 2 महीने थी। कामरान गुलाम ने शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। यह विशुद्ध रूप से क्लास का प्रदर्शन था। कामरान गुलाम ने अपनी 224 गेंद की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया।

कामरान गुलाम घरेलू क्रिकेट में पहले ही (16 प्रथम श्रेणी शतक) अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी सराहना की। साथ ही इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को भी निशाना बनाया। यूजर्स ने लिखा कि बाबर आजम ने मिले कई अवसरों का फायदा नहीं उठाया।

चयनकर्ता राहत की सांस लेंगे: नासिर हुसैन

X पर _TeamGreen123 ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि एक औसत गली क्रिकेटर बाबर आजम के लिए इस कामरान गुलाम को बेंच पर बैठा दिया जाये।’ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम की जगह चुने गए कामरान गुलाम ने आते ही शतक जड़ दिया। चयनकर्ता राहत की सांस लेंगे।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। बाबर आजम पिछले 2 साल में टेस्ट क्रिकेट में शतक तो दूर एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। इससे पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को पवेलियन भेजा। सैम अयूब 77 रन बनाकर आउट हुए। कामरान गुलाम को शोएब बशीर ने बोल्ड किया।

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक 5 विकेट पर 259 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान 37 और सलमान आगा 5 रन बनाकर नाबाद थे। सैम अयूब और डेब्यूटेंट कामरान गुलाम ने स्पिनर्स की मददगार पिच पर तीसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को 19/2 के मुश्किल स्कोर से उबारा।

मुझे आसानी से मौका नहीं मिला: कामरान गुलाम

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कामरान गुलाम ने कहा, ‘मैंने घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत की। मुझे आसानी से मौका नहीं मिला। मैं टीम में अंदर-बाहर होता रहा। साथ ही, मेरे दिमाग में यह बात थी कि आज मैं बाबर आजम जैसे दिग्गज की जगह ले रहा हूं, इसलिए मैं सोच रहा था कि जब मैं इतने अच्छे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं तो मुझे कुछ अच्छा करना होगा। मैंने (घरेलू क्रिकेट में) बहुत मेहनत की थी और उसका नतीजा मिला।’