इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विकेट के लिए तरसा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक पाकिस्तान में अंगद के पैर की तरह जम गए। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया। यहीं पर अपनी साझेदारी से बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया।
हैरी ब्रूक और जो रूट ने 454 रन की साझेदारी की
जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 522 गेंदों में 454 रनों की साझेदारी की। मैच के चौथे दिन दोनों खिलाड़ियों ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। अपनी पारियों के साथ-साथ दोनों ने यहां रिकॉर्ड साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इंग्लैंड की टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी
हैरी ब्रूक और जो रूट ने 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कोलिन कोड्रे और पीटर्स मे के नाम था। दोनों ने 1957 में बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 411 रन की साझेदारी की थी। हालांकि अब यह रिकॉर्ड हैरी ब्रूक और जो रूट के नाम हो गया है। वहीं दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की।
यह रिकॉर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज के कोनराड और गैरी सोबर्स के नाम था। दोनों ने 1958 में कराची में 446 रनों की साझेदारी की थी। वही ब्रूक और जो रूट ने 454 रनों की साझेदारी की है।
भारत के खिलाफ वाला रिकॉर्ड पाकिस्तान में तोड़ा
39 साल के बाद ऐसा हुआ जब एक ही पारी में इंग्लैंड की ओर से दो खिलाड़ियों ने दोहरा शतक जमाया। चौथे दिन के लंच ब्रेक होने तक रूट 259 रन और ब्रूक 218 रन बना चुके थे। इसके पहले 1985 में माइक गेटिंग और ग्रीम फाउलर ने भारत के खिलाफ एक ही पारी में दोहर शतक लगा दिए थे। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान में भारत के खिलाफ वाला रिकॉर्ड तोड़ा।
वहीं यह केवल तीसरा ही ऐसा मौका है जब दो खिलाड़ियों ने एख ही पारी में 250 रन बनाए हैं। इससे पहले वेसटइंडीज के कोनराड हुंटे (260) और गैरी सोबर्स (365) ने 1958 में यह काम किया था। वहीं 2006 में महेला जयवर्धने (374) और कुमार संगाकारा (287) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था।