PAK vs ENG, Harry Brooks:पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही 504 रन बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इस दौरान हैरी ब्रुक (Harry Brooks) ने लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके लगाकर एक और बड़ा कारनामा कर दिया। 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ने के बाद हैरी ब्रुक ने कई महान दिग्गजों की बराबरी कर ली। इसमें सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), संदीप पाटिल Sandip Patil), क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गज शामिल हैं। तीसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम टी20 की तरह खेली। इंग्लैंड की टीम ने मात्र 21 ओवरों में 174 रन जड़ दिए।
पांचवीं बार पड़े एक ओवर में 6 चौके (6 fours in an over for the fifth time)
हैरी ब्रुक ने पहले दिन पहली पारी के 68वें ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके मारे। पाकिस्तानी स्पिनर सऊद शकील के ओवर में हैरी ब्रुक ने यह कारनामा किया। टेस्ट मैच इतिहास में ऐसा पांचवीं ही बार हुआ है। इससे पहले भारत के संदीप पाटिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और रामनरेशन सरवन, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी ऐसा कर चुके हैं। जयसूर्या ने 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
दिन का खेल समाप्त होने तक हैरी ब्रुक नाबाद लौटे। वह 101 रन बनाकर अविजित लौटे। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 506 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। पाकिस्तान के लिए जाहिद महमूद ने 2 विकेट चटकाए।
टेस्ट में पहली बार बने एक दिन में 500 से ज्यादा रन और चार शतक (More than 500 runs and four centuries in a day made for the first time in Test)
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से ज्यादा रन ठोककर इतिहास रच दिया। पहले दिन ही उसके चार बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।