PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स पहले मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे।

बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं है जिसकी वजह से ये फैसला किया गया है, हालांकि वो टीम के साथ पाकिस्तान में मौजूद हैं। बेन स्टोक्स की जगह टीम में क्रिस वोक्स हैं जो इससे पहले भी श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में सोमवार से खेला जाएगा।

ओली पोप करेंगे टीम की कप्तानी

बेन स्टोक्स इस मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में ओली पोप टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ओली पोप ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 से जीत मिली थी। डरहम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

समरसेट के स्पिनर जैक लीच जनवरी में भारत दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि केंट के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली गर्मियों में लगी अंगुली की चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद टीम में शामिल किए गए हैं। इस टीम में स्पिनर के रूप में जैक लीच के अलावा शोएब बशीर हैं जबकि तेज गेंदबाजी की कमान क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्से के हाथों में होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।