PAKISTAN vs ENGLAND: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया। इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड (England) ने जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 2-0 से बढ़त भी बना ली है। पांच दिनों का टेस्ट मैच चार दिनों के भीतर ही खत्म हो गया। इंग्लैंड (England) ने 22 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) में टेस्ट सीरीज जीती। वहीं बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पाकिस्तान (Pakistan) ने घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवा दी है। इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 26 रनों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गया।
63 साल बाद घर में मिली लगातार तीन हार (Three consecutive defeats at home after 63 years)
1959 के बाद पाकिस्तान को घर में लगातार तीन हार मिली है। 63 साल के बाद पाकिस्तान की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में हराकर गए। इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में अभी तक कोई सीरीज नहीं हारी है।
अबरार अहमद ने 11 विकेट चटकाए (Abrar Ahmed took 11 wickets)
इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 281 रन बनाए। जिसमें बेन डकेट ने 63, ऑली पोप ने 60, स्टोक्स ने 30 और मार्क वुड ने 36 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 7 विकेट चटकाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में बाबर आजम ने 75 रनों की पारी खेली। उसके अलावा सउद शकील ने 63 और फहीम अशरफ ने 22 रन बनाए।
इंग्लैंड को पहली पारी में 79 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 275 रन ही बना सके। इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने शतकीय पारी खेली। हैरी ब्रुक ने 108 रन बनाए। उसके अलावा स्टोक्स ने 41, बेन डकेट ने 79 और रूट ने 21 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4, जाहिद मोहम्मद ने 3 और नवाज ने 3 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी (Great bowling by England)
पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 355 रनों की जरूरत थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 328 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सउद शकील ने 94 रनों की पारी खेली। उसके अलावा इमाम उल हक ने 60, अब्दुल्ला शफीक ने 45, मोहम्मद नवाज ने 45 और आगा सलमान ने 20 रन बनाए। आज पाकिस्तान को जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की टीम 130 रन ही बना सकी और इस दौरान वो ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4, जेम्स एंडरसन ने 2, ऑली रॉबिंसन ने 2 विकेट चटकाए।