बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई और इस टीम को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने 9 लीग मैचों में 4 में जीत दर्ज की जबकि इस टीम को 5 मैचों में हार मिली। पाकिस्तान की टीम ने पांचवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन इस वर्ल्ड कप में किया।

इस वर्ल्ड कप में बतौर बल्लेबाज बाबर आजम जहां ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो वहीं बतौर कप्तान भी वह फ्लॉप ही साबित हुए। पाकिस्तान की टीम साल 2011 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और इसके बाद से यह टीम लगातार तीन बार सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। इस सीजन में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर रहे तो वहीं बाबर आजम तीसरे नंबर पर रहे।

वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का प्रदर्शन

बाबर आजम वनडे वर्ल्ड कप से पहले काफी लय में थे, लेकिन भारत आते ही उनका लय बिगड़ गया और वह अपनी टीम के लिए ज्याद रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। बाबर ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले और इन मैचों की 9 पारियों में 40.00 की औसत के साथ 320 रन बनाए। वह इस बार एक भी शतक नहीं लगा पाए जबकि तीन अर्धशतक लगाने में वह सफल रहे। बाबर की बेस्ट पारी इस सीजन में 74 रन की रही और उन्होंने 9 मैचों में 32 चौके और 4 छक्के लगाए।

मो. रिजवान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मो. रिजवान रहे जिन्होंने 9 मैचों में 65.83 की औसत से 395 रन बनाए और इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। रिजवान का बेस्ट स्कोर नाबाद 131 रन रहा जबकि दूसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में अबदुल्ला शफीक रहे जिन्होंने 8 मैचों में 42.00 की औसत के साथ 336 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में 113 रन का रहा जबकि कप्तान बाबर आजम 320 रन से साथ तीसरे स्थान पर रहे।