PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली और दिन का खेल खत्म होने तक इस टीम ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए थे। क्रीज पर सऊद शकील 35 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि उनका साथ दे रहे नसीम शाह अपना खाता नहीं खोल पाए थे। पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में टीम के कप्तान शान मसूद और ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं बाबर आजम इस मैच की पहली पारी में अपने बल्ले की चमक बिखेरने से चूक गए।
मैच से पहले बल्ले के कवर से प्रैक्टिस करते बाबर आए थे नजर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम बैट की जगह उसके कवर से बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के देखकर अपनी हंसी आप भी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि ऐसा कोई करता है क्या। इस वीडियो में बाबर आजम बल्ले की जगह हाथ में कवर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं पीछे विकेटकीपिंग करते हुए मोहम्मद रिजावन नजर आ रहे हैं। वहीं पहली पारी में बाबर आजम ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए और आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने LBW आउट किया।
शान और शफीक ने खेली शतकीय पारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और खेल के पहले दिन पहली पारी में 324 रन का स्कोर बनाया जो काफी अच्छा है। शान मसूद ने इस मैच में अपने करियर का 5वां शतक लगाते हुए 151 रन की पारी खेली जबकि शफीक ने भी 5वां टेस्ट शतक लगाते हुए 102 रन की पारी खेली। पहली पारी में पाकिस्तान के दूसरे ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब भी 4 रन बनाकर आउट हुए। खेल के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंगस ने 2 जबकि क्रिस वोक्स और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिए।