Pakistan (PAK) vs England (ENG) 3rd Test Live Score Streaming Online in Hindi (पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू होगा और ये मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में हार से बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की थी और इंग्लैंड को 152 रन से हराया था। अब पाकिस्तान के पास तीसरा टेस्ट जीतकर इस टेस्ट सीरीज को जीतने का अच्छा मौका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में अंकतालिका में पाकिस्तान की टीम सबसे निचले पायदान पर है और इस टेस्ट को जीतकर वो अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगा।

पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने बाबर आजम, नसीम शाह, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर करने का साहसिक फैसला लिया था। इस फैसले का फायदा यह हुआ कि मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में बराबरी करने में सफल रही। इस बीच पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट के लिए अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्से को बाहर करके रेहान अहमद को शामिल करके अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत किया। रेहान स्पिन विभाग में जैक लीच और शोएब बशीर के साथ शामिल हुए।

इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में मैथ्यू पॉट्स की जगह गस एटकिंसन को लाया गया। एटकिंसन ने पहला टेस्ट खेला था जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए और इंग्लैंड को पारी से जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे टेस्ट में वे नहीं खेले थे। पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ये टीम भी काफी मजबूत है, लेकिन पाकिस्तान अपने घरेलू कंडीशन का लाभ उठाकर इंग्लिश टीम को हरा सकता है। ये मैच रोमांचक होने वाला है और इसका आनंद आप कहां उठा सकते हैं इसके बारे में बताते हैं।

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत गुरुवार यानी 24 अक्टूबर से होगी और ये मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

भारत में कितने बजे से शुरू होगा ये मैच?

पाकिस्तान में इस मैच की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, लेकिन भारत में इस मैच की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कहां देखें?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का कोई सीधा प्रसारण नहीं होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी।