पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 15 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स फिट होने के बाद खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं मैट पॉट्स को भी मौका मिला है। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन को आराम दिया गया है। इंग्लैंड 3 मैचों की सीरीज की 1-0 से आगे हैं। मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी से हराया था।
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लो स्कोरिंग हो सकता है। यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर पिछले सप्ताह मैच हुआ था। पिच पर खूब पानी डाला गया है, लेकिन पिछले दो प्रैक्टिस डे में धूप में यह सूख गई है। इस्तेमाल की गई पिच के कारण स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। स्टोक्स ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की और डरहम टीम के अपने साथी पॉट्स और ब्रायडन कार्स के बाद इंग्लैंड के तीसरे सीम विकल्प होंगे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का वर्कलोड बढ़ा
इंग्लैंड के सभी तेज गेंदबाजों का पहले टेस्ट में वर्कलोड बढ़ गया था। एटकिंसन ने 39 ओवर, कार्स ने 38 और वोक्स ने 35 ओवर फेंके। एटकिंसन और वोक्स दोनों ने इंग्लैंड की मेजबानी में सभी छह टेस्ट खेले और उन्हें आराम दिया गया है। मैचों के बीच में काफी कम समय का अंतराल है। कार्स जून, जुलाई और अगस्त में प्रतिबंध झेलने के बाद काफी तरोताजा होंगे।
जैक लीच और शोएब बशीर स्पिन गेंदबाज के ऑप्शन
बेन डकेट को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद भी वह खेलना जारी रखेंगे। स्टोक्स नंबर 6 और जेमी स्मिथ नंबर 7 पर खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम में बतौर स्पिनर जैक लीच और शोएब बशीर हैं। बशीर का पहला टेस्ट मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसमें उन्होंने 156 रन देकर 1 विकेट लिया था। रेहान अहमद उनकी टीम में अन्य स्पिन विकल्प हैं, जबकि वारविकशायर और इंग्लैंड अंडर-19 के लेग स्पिनर ताजीम अली भी पाकिस्तान में छुट्टियां मना रहे हैं और इस सप्ताह नेट पर गेंदबाजी करते दिखे।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट,ओली पोप,जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।