पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सोमवार (7 अक्टूबर) को शतक जड़ा। पाकिस्तान के कप्तान ने 4 साल और 27 पारियों बाद टेस्ट में शतक जड़ा। मसूद ने पिछला शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2020 में मैनचेस्टर में जड़ा था। उन्होंने तब लगातार 3 शतक जड़े थे। इसके बाद 27 पारियों में 60 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
30 से भी कम के औसत वाले शान मसूद का यह टेस्ट करियर में 5वां शतक है। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 गेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 0-2 से क्लीन स्वीप हुआ था। इस सीरीज में मसूद ने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा था। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम अयूब चौथे ओवर में ही आउट हो गए। गस एटकिंसन ने विकेट झटका। अयूब ने 4 रन बनाए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने पाकिस्तान को संभाला। दोनों के बीच 200 रन के करीब की साझेदारी हो गई है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, जानें- कब से संभालेंगे जिम्मेदारी, कितने दिन का होगा कार्यकाल
2 साल बाद पाकिस्तान के कप्तान ने शतक जड़ा
टेस्ट क्रिकेट में लगभग 2 साल बाद पाकिस्तान के कप्तान ने शतक जड़ा। इससे पहले दिसंबर 2022 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 161 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का मोमेंटम पूरे टेस्ट सीरीज में जारी रखना चाहेगी। इससे पहले बांग्लादेश ने घरेलू सरजमीं पर उसका 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद शान मसूद की टीम की खूब आलोचना हुई थी।
पाकिस्तान प्लेइंग 11: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।