इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के प्तान शान मसूद के बाद ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने शतक जड़ा। इस शतक के साथ उन्होंने 10 पारी का सूखा खत्म किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 5वां शतक है। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ 201 रन की पारी खेलने के बाद अब्दुल्लाह शफीक 10 में से 7 पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2023 में उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अगस्त 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 37 रन बनाए थे। वह 10 में 3 पारियों में डक पर आउट हुए थे।
अब्दुल्लाह शफीक ने 165 गेंद शतक जड़ा
अब्दुल्लाह शफीक ने 165 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। कप्तान शान मसूद पहले ही शतक जड़ चुके हैं। दोनों के बीच लगभग 250 रन की साझेदारी हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान ने 56 ओवर में 1 विकेट पर 251 रन बना लिए थे।
PAK vs ENG: अब्दुल्लाह शफीक ने खत्म किया 10 पारी का सूखा, टेस्ट क्रिकेट में लगाया 5वां शतक
पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की टीम इस मोमेंटम को जारी रखना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने चौथे ओवर में 8 रन पर सैम अयूब का विकेट खो दिया था। इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय साझेदारी की। अयूब को गस एटकिंसन ने 4 रन पर पवेलियन भेजा।
