Pakistan vs Bangladesh World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप में लगातार हार से परेशान पाकिस्तान और बांग्लादेश मंगलवार को आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों को हर हाल में जीत की जरूरत है। इसके लिए वह अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगे। उन्हें सफलता नहीं मिल रही है जिसके कारण टीमों में बदलाव संभव है।

वसीम जूनियर को फिर मिलेगा मौका

वसीम के टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट में जूझ रहे बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी निराशा उसके बल्लेबाज रहे हैं जो चार मैच में पूरे 50 ओवर खेलने में भी नाकाम रहे। कप्तान बाबर आजम भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। बाबर ने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी नजरें बड़े शतक पर होंगी।

बांग्लादेश को भी जीत की जरूरत

दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है। टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। टीम के छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक हैं और 10 टीम की तालिका में वे नौवें स्थान पर चल रहे हैं।

हो सकते हैं ये बदलाव

टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक फॉर्म में नहीं है। ऐसे में इस अहम मैच के लिए फखर जमां को मौका मिल सकता है। वहीं मोहम्मद नवाज की जगह उसामा मीर को मौका मिल सकता है। शादाब खान को लगी चोट के बाद मीर मैदान पर आए थे और दो विकेट हासिल किए थे। बांग्लादेश को टीम के सामने भी जीत हासिल करना चुनौती है। शाकिब अल हसन कुछ नए चेहरे टीम में ला सकते हैं। तनजीम हसन को मुस्तफिजुर रहमान की जगह मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अबदुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन – तनजीद हसन, लिटन दास, नजमुल शंटो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन, महमुदल्लाह, मेहदी हसन, तस्किन अहमद, शौरीफुल इस्लाम और तनजीम हसन शाकिब