बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आलराउंडर आमिर जमाल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (19 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। जमाल को शुरू में टीम में चुना गया था, लेकिन वह फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही खेलते।

उम्मीद थी कि जमाल 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वह अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और अब वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। जमाल ने 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे। वह पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस साल मई से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे हैं।

काउंटी का कार्यकाल भी प्रभावित हुआ

चोट से जमाल की इंग्लैंड में वारविकशायर के साथ मल्टी-फॉर्मेट कार्यकाल भी प्रभावित हुआ उन्होंने आखिरी बार जून में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था। जमाल मूल रूप से टीम में एकमात्र सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर थे। किसी रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा नहीं होने के कारण पाकिस्तान पहले टेस्ट में 14 खिलाड़ियों के साथ होगा।

पाकिस्तान पहले टेस्ट में फुल सीम ​​अटैक के साथ उतर सकता है

अबरार अहमद और कामरान गुलाम को भी शाहीन के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। पाकिस्तान पहले टेस्ट में फुल सीम ​​अटैक के साथ उतर सकता है। टीम में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली तेज गेंदबाज हैं। जमाल अब लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस हासिल करने पर नजर रखेंगे।