Pakistan vs Bangladesh Playing XI Prediction: एशिया कप में बुधवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान ग्रुप ए में पहले स्थान पर था वहीं बांग्लादेश ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का पहले ही ऐलान कर दिया है। वहीं बांग्लादेश की टीम टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगी।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले की टीम में बड़ा बदलाव किया है। बाबर आजाम ने स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद को टीम से बाहर करके तेज गेंदबाज ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया है। फहीम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

लिटन दास की हुई टीम में एंट्री

बांग्लादेश की टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है लेकिन टीम में एक बदलाव तय है। बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो चोटिल हैं। उनकी जगह लिटन दास को टीम में जगह दी गई है। लिटन भी टूर्नामेंट की शुरुआत में बुखार के कारण टीम से बाहर हो गए थे। अब सुपर-4 के मुकाबलों से पहले वह फिर टीम में शामिल होंगे।

नजमुल की कमी लिटन को करनी होगी पूरी

क्या लिटन दास नजमुल की जगह की भरपाई कर पाएंगे। नजमुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया था। वहीं लिटन बुखार से ठीक होने के बाद वापसी करेंगे। ऐसे में उनका फॉर्म कैसा होगा यह तय नहीं है।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन– इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह,मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा और शादाब खान

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

ड्रीम इलेवन:

कप्तान: बाबर आजम
उपकप्तान: शाकिब अल हसन
ऑलराउंडर: शादाब खान, मेहदी हसन मिराज
बल्लेबाज: इमाम उल हक, तौहीद हृदोय
विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद रिजवान
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ