PAK vs BAN 1st T20I: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की बैटिंग काफी खराब रही और ये टीम 20 ओवर भी पूरा नहीं खेल पाई। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में अच्छी नहीं रही और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 111 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने ही टीम के लिए उपयोगी पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।
फखर जमान ने खेली सबसे बड़ी पारी
इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी दिखे। हालांकि टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने अच्छी पारी खेली और 34 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। इस टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पाकिस्तान बड़ा स्कोर करने से चूक गई।
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 18 रन जबकि अब्बास अफरीदी ने 22 रन की पारी खेली। इनके अलावा 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सईम अयूब 6 रन तो मोहम्मद हासिल 4 रन जबकि कप्तान सलमान आगा 3 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 3 रन जबकि फहीम अशरफ ने 5 रन बनाए।
हसन नवाज और सलमान मिर्जा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि अबरार अहमद बिना खाता खोले नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद 3 विकेट लेकर सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए तो वहीं मेंहदी हसन और तंजीम हसन ने एक-एक विकेट लिए।