PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 448 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में रिजवान के अलावा सऊद शकील (141 रन) ने भी पहली पारी में टीम के लिए शतक लगाया।
इस मैच में रिजवान और शकील के बीच पांचवें विकेट के लिए 240 रन की अहम साझेदारी हुई और इससे पाकिस्तान की टीम को बड़ा सहारा मिला। इस मैच में रिजवान ने अपनी नाबाद 171 रन की पारी के दम पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रिजवान ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 171 रन बनाकर मो. रिजवान ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब रिजवान एक टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले तीसरे नंबर पर कामरान अकमल थे जिन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। अब रिजवान अपनी इस पारी के दम पर अकमल के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और तीसरे स्थान पर काबिज हो गए।
पाकिस्तान की तरफ से बतौर विकेटकीपर एक टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तस्लीम आरिफ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 210 रन की पारी खेली थी। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इम्तियाज अहमद हैं जिन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी तो वहीं इस लिस्ट में रिजवान तीसरे नंबर पर जबकि कामरान चौथे नंबर पर आ गए।
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक स्कोर
210* रन – तस्लीम आरिफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1980
209 रन – इम्तियाज अहमद बनाम न्यूजीलैंड, 1955
171* रन – मोहम्मद रिजवान बनाम बांग्लादेश, 2024
158* रन – कामरान अकमल बनाम श्रीलंका, 2009
154 रन – कामरान अकमल बनाम इंग्लैंड, 2005
150 रन – राशिद लतीफ बनाम वेस्टइंडीज, 2002