Asia Cup 2023,Pakistan vs Bangladesh: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम अपने देश में 200वां वनडे खेली। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम ने 194 रन के टारगेट को 39.3 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान 63 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। हारिस रऊफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंद पर 53 रन बनाए। वहीं मुशाफिकुर रहीम ने 87 गेंद पर 64 रन बनाए। बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान की टीम ने प्लेइंग 11 पहले की घोषित कर दी थी। बाबर आजम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। मोहम्मद नवाज की जगह फहीम अशरफ को मौका मिला। सुपर – 4 का अगला मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर 4 में ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत पहुंचे हैं। ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश पहुंचे हैं। सुपर 4 में एक टीम 3 मैच खेलेगी। टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
Asia Cup 2023,Pakistan vs Bangladesh: सुपर 4 की टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 194 रन के टारगेट को 39.3 ओवर में हासिल कर लिया। इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान 63 रन बनाकर नाबाद रहे। अगहा सलमान 12 रन बनाकर नाबाद रहे। सुपर -4 का अगला मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। वह 74 गेंद पर 56 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 38 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन। जीत के लिए 72 गेंद पर 14 रन चाहिए। अगहा सलमान 5 रन बनाकर क्रीज पर।
मेहदी हसन मिराज ने इमाम उल हक को पवेलियन भेजा। उन्होंने 84 गेंद पर 78 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 40 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 32.5 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन। जीत के लिए 35 रन चाहिए। नए बल्लेबाज के तौर पर अगहा सलमान क्रीज पर।
पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 46 रन चाहिए। मोहम्मज रिजवान 39 और इमाम उल हक 68 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 99 गेंद पर 74 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 74 रन चाहिए। मोहम्मज रिजवान 25 और इमाम उल हक 56 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 63 गेंद पर 46 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 93 रन चाहिए। मोहम्मज रिजवान 18 और इमाम उल हक 46 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 45 गेंद पर 28 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान ने 19 ओवर में 2 विकेट 89 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 105 रन चाहिए। इमाम उल हक 40 और मोहम्मद रिजवान 11 रन बनाकर क्रीज पर। 22 गेंद पर 16 रन की साझेदारी हुई।
बाबर आजम को तस्कीन अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। इमाम उल हक 36 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान की टीम 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन। जीत के लिए 120 रन चाहिए।
पाकिस्तान की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट 58 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 136 रन चाहिए। बाबर आजम 13 और इमाम उल हक 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 29 गेंद 24 रन की साझेदारी हुई।
शोरिफुल इस्लाम ने फकर जमां को 20 रन पर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर 9.1 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन। जीत के लिए 159 रन की दरकार। इमाम उल हक 15 रन बनाकर क्रीज पर।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम फ्लड लाइट ठीक हो गई है और मैच फिर से शुरू हो गया है। लगभग 20 मिनट तक मैच रुका रहा। पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 21 रन बना लिए हैं। फकर जमां 18 और इमाम उल हक 3 रन बनाकर क्रीज पर।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फ्लडलाइट फेल्योर के कारण पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच मैच रोक दिया गया है। पाकिस्तान ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 179 रन चाहिए। फकर जमां 13 और इमाम उल हक 2 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 179 रन चाहिए। फकर जमां 13 रन बनाकर क्रीज पर। इमाम उल हक 2 रन बनाकर क्रीज पर। तस्कीन अहमद के ओवर में 3 रन बने।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। फकर जमां 8 और इमाम उल हक बगैर खाता खोले क्रीज पर। फकर ने तीसरी और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए। हसन महमूद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। हारिस रऊफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया।
अफिफ होसैन को नसीम शाह ने पवेलियन भेजा। शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 38.1 ओवर में 9 विकेट पर 192 रन।
हारिस रऊफ हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने मुशफिकुर रहीम और तस्कीन अहमद को लगातार गेंद पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 38 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन। अफिफ होसैन 12 औक शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर क्रीज पर।
मुशफिकुर रहीम को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 87 गेंद पर 64 रन बनाए। अफीफी होसैन 11 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 16 रन की साझेदारी। हारिस रऊफ को तीसरा विकेट मिला।
शमीम होसैन 16 रन बनाकर इफ्तिकार अहमद की गेंद पर आउट हुए। मुशाफिकुर रहमी 59 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 34.5 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन।
फहीम अशरफ ने शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 53 रन बनाए। मुशाफिकुर रहीम 48 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 29.1 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 120 गेंद पर 100 रन की साझेदारी हुई।
शाकिब अल हसन और मुशाफिकुर रहीम ने बांग्लादेश को संभाल लिया है। बांग्लादेश ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए हैं। शाकिब अर्धशतक जड़ चुके हैं। रहीम अर्धशतक के करीब हैं। दोनों के बीच 113 गेंद पर 95 रन की साझेदारी हो गई है।
बांग्लादेश ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। मुशाफिकुर रहीम 29 और शाकिब अल हसन 39 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 83 गेंद पर 67 रन की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। मुशाफिकुर रहीम 19 और शाकिब अल हसन 22 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 53 गेंद पर 40 रन की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। मुशाफिकुर रहीम 7 और शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 गेंद पर 18 रन की साझेदारी हुई। शाहीन अफरीदी के ओवर में 7 रन बने।
हारिस रऊफ ने तौहिद हृदोय को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 9.1 ओवर में 4 विकेट 47 रन। पिछले 5 ओवर में 21 रन बने 3 विकेट गिरे।
हारिस रऊफ ने मोहम्मद नईम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 गेंद पर 20 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 7.3 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन। शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर।
शाहीन अफरीदी ने लिटन दास को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 गेंद पर 16 रन बनाए। मोहम्मद नईम 15 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 4.5 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन।
लिटन दास अच्छी लय में दिख रहे हैं। वह 11 गेंद पर 4 चौके लगा चुके हैं और 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद नईम 10 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन बनाए हैं। नसीम शाह के ओवर में 13 रन बने।
नसीम शाह दूसरा ओवर लेकर आए। नसीम ने अपनी पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेज दिया। मेहदी हसन गोल्डन डक हुए। मेहदी को फखर जमान ने मिड विकेट पर लपका। मेहदी की जगह लिटन दास बल्लेबाजी के लिए आए। लिटन दास ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला।
मैच अधिकारियों और दोनों टीमों ने हीथ स्ट्रीक की याद में एक मिनट का मौन रखा। हीथ स्ट्रीक का कैंसर की बीमारी से 49 साल की आयु में निधन हो गया। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम और मेहदी हसन मिर्जा ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर लेकर आए। अफरीदी ने दूसरी ही गेंद पर जोरदार अपील की। हालांकि, अंपायर ने नकार दिया। शाहीन अफरीदी ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। पहले ओवर में बांग्लादेश का खाता नहीं खुल पाया।
Asia Cup 2023,Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश को मंगलवार को करारा झटका लगा जब नजमुल हुसैन शंटो पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाकी बचे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार शंटो तुरंत बांग्लादेश लौटेंगे और भारत में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मंगलवार को चिकित्सा संबंधी स्वीकृति मिलने के बाद शंटो की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया। लिटन अस्वस्थ होने के कारण पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। टीम के फिजियो बाइजेदुल इस्लाम खान के अनुसार शंटो को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी। शंटो ने इस मैच में 104 रन की शानदार पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 89 रन से जीत दर्ज की।