एशिया कप 2025 पुरुष टी20 सुपर 4 मैच में गुरुवार 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह नॉकआउट मुकाबला बन गया है। यह मैच दुबई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
135/8 (20.0)

vs

Bangladesh  
124/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Super Four – Match 5 )
Pakistan beat Bangladesh by 11 runs

एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत के खिलाफ हार गया था। हालांकि, फिर उसने वापसी की और अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया था। बांग्लादेश ने सुपर 4 चरण में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने उसे 41 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। चूंकि श्रीलंका दो मैच हारकर पहले ही फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुका है। ऐसे में आज का मुकाबला जो भी जीतेगा वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

PAK vs BAN Head 2 Head Records In Hindi

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 20 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश की टीम 5 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही है। पाकिस्तान और बांग्लादेश पहली बार दो सितंबर 2007 में आमने-सामने हुए थे। उस मैच में पाकिस्तान जीता था। दोनों के बीच आखिरी मैच 24 जुलाई 2025 को खेला गया था। उस मैच में भी पाकिस्तान ने ही जीत हासिल की थी।

Dubai International Cricket Stadium Stats & Records

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सर्वोच्च स्कोर भारत के नाम है। भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 212/2 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर (183/7) साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ है। हालांकि, तब बांग्लादेश को उस मैच में हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर (187/10) साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 187/10 है। वह भी उस मैच को हार गया था।

इस मैदान पर सबसे कम टीम स्कोर वेस्टइंडीज (55) का है। पाकिस्तान का दुबई में सबसे कम स्कोर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन है। बांग्लादेश का इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन है। ESPNcricinfo के अनुसार, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत रन रेट 7.42 है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए यह घटकर 7.26 हो जाता है।

निजी प्रदर्शन की बात करें तो कुल मिलाकर बाबर आजम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। बाबर आजम ने इस मैदान पर 45.90 की औसत से 505 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। सोहेल तनवीर ने दुबई में 15 मैच में 17.50 के औसत से 22 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने दुबई में 5 मैच में 9 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

PAK vs BAN, Dubai International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

एशिया कप के मुकाबलों में टीमों ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का भरपूर इस्तेमाल किया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। शुरुआत में थोड़ी मूवमेंट मिलने से तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। ख़ास बात यह है कि स्पिनर सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हुए टर्न हासिल कर सकते हैं। बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी होगी और बीच के ओवरों में स्पिनर्स का अच्छी तरह से सामना करना होगा।

PAK vs BAN, Dubai Weather Forecast

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार 25 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है, जिससे खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश आ सकती है।