रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी मेजबानों के हाथों से फिसलता दिख रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरे दिन टॉस किया गया और बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाग्लादेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए। पाकिस्तान की टीम फिलहाल बांग्लादेश से 264 रन आगे है।
शान मसूद, आगा सलमान और सईम अयूब ने खेली अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में कप्तान शान मसूद ने 57 रन की पारी खेली जबकि सईम अयूब ने टीम के लिए अहम 58 रन बनाए। बाबर आजम पहली पारी में फेल रहे और वो 31 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के ओपनर बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक डक पर आउट हो गए जबकि सऊद शकील ने 16 रन तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने 29 रन की पारी खेली। खुर्रम शहजाद इस मैच में 12 रन बनाकर आउट हुए। आगा सलमान ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 54 रन की अहम पारी खेली और आउट हो गए। पहली पारी में बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए जबकि तास्कीन अहमद ने 3 विकेट झटके।
बता दें कि दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में पाकिस्तान की स्थिति खराब है। सीरीज में 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। यही नहीं, स्लो ओवर रेट के कारण मेजबान टीम के 6 अंक भी काट लिए गये।
पाकिस्तान को लाज बचाने के लिए न केवल दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भी यदि उसे ऊपर आना है तो बाकी बचे हुए सभी आठ मैच जीतने होंगे। बांग्लादेश भी हार के जोखिम को नहीं उठा सकता, क्योंकि एक हार भी उसे WTC फाइनल क्वालिफिकेशन के परिदृश्य से बाहर कर देगी। बांग्लादेश वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान आठवें स्थान पर है।
Bangladesh in Pakistan, 2 Test Series, 2024
Pakistan
274(85.1)& 172(46.4)
Bangladesh
262(78.4)& 185/4(56.0)
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
Bangladesh beat Pakistan by 6 wickets
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं और पाकिस्तान से अभी ये टीम 264 रन पीछे है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज शादमान इस्लाम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जाकिर हसन अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।
पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए। पहली पारी में इस टीम के लिए शान मसूद, सईम अयूब और आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए जबकि तास्कीन अहमद ने 3 विकेट झटके।
पाकिस्तान का 9वां विकेट आगा सलमान के रूप में गिरा जिन्होंने 95 गेंदों का सामना करते हए 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। उन्हें तास्कीन अहमद ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवा दिया।
पाकिस्तान की टीम का 7वां विकेट पहली पारी में खुर्रम शहजाद के रूप में गिरा। खुर्रम ने पहली पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और उन्हें मेंहदी हसन मिराज ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवा दिया।
पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में अपना छठा विकेट मो. रिजवान के रूप में गंवा दिया। पहले टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिजवान दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नाहिद राणा ने शांतो को हाथों कैच आउट करवा दिया।
पाकिस्तान ने टी ब्रेक तक पांच विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे। टी तक मोहम्मद रिजवान 37 गेंदों में 18 और आगा सलमान चार गेंदे खेल चुके थे।
33वेंओवर में मेहदी असन मिराज ने साइम आयूब को आउट किया। अयूब स्टंप हुए। वह स्लॉग की कोशिश कर रहे थे और काफी आगे आ गए। लिट्टन दास ने उन्हें स्टंप कर दिया। साइम ने 110 गेंदों पर 58 रन बनाए।
27वें ओवर की दूसरी गेंद पर हसन मिराज ने मसूद को आउट किया। मसूद को हिट करना चाह रहे थे लेकिन गेंद पैड पर लगी। अंपायर ने आउट दिया। शान मसूद ने रिव्यू लेने का फैसला किया। फैसला मसूके खिलाफ गया। 69 गेंदों में 57 रन बनाकर मसूद लौट गए।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट दूसरे दिन शुरू हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता मिला।
बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अहम अंक हैं। बांग्लादेश वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान आठवें स्थान पर है।
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के शुरुआती दिन भी बारिश ने प्रभावित किया था। गीली आउटफील्ड के कारण आधे से ज्यादा दिन का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि, आखिरकार टेस्ट शुरू हुआ और बांग्लादेश ने जीत दर्ज करके पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी। दूसरे टेस्ट को पहले कराची में होने के बाद रावलपिंडी में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि वहां स्टेडियम का नवीनीकरण चल रहा था।
बारिश रुकती नहीं देख अंपायरों ने पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरा होने का ऐलान कर दिया। सुबह से मैदान में इतनी नमी थी कि ऐसा होना तय था। उम्मीद है कि कल यानी 31 अगस्त 2024 को रावलपिंडी में खेल देखने को मिलेगा।
भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पास मजबूत स्पिनर हैं, लेकिन पाकिस्तान को हाल के वर्षों में शीर्ष गुणवत्ता वाले स्पिन गेंदबाज तैयार करने में संघर्ष करना पड़ा है। इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा है, खासकर स्पिन के अनुकूल घरेलू परिस्थितियों में, जहां अजमल और यासिर शाह जैसे स्पिनर एक समय बेहतरीन प्रदर्शन करते थे।
रावलपिंडी में अब भी बारिश नहीं रुकी है। आउटफील्ड में भी बहुत पानी भरा हुआ है। कुछ हिस्से बहुत नम लग रहे हैं। मैदान को खेलने लायक तैयार करने के लिए उसे बड़े पैमाने पर साफ करने की आवश्यकता होगी। अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और माइकल गॉफ ने मैदान पर जाकर स्थिति का आकलन किया। बारिश और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट के बारे में और अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।
यदि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर छूटती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में रैंकिंग में पाकिस्तान से ऊपर हो जाएगी। अगर बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच रद्द होता है तब भी वे (बांग्लादेश) संतुष्ट रहेंगे।
बरसात के मौसम में टेस्ट सीरीज आयोजित करने का फैसला, खास तौर पर रावलपिंडी में, जहां भारी बारिश का पूर्वानुमान था, खराब योजना को दर्शाता है। प्रतिकूल मौसम की स्थिति न केवल खेल को बाधित कर रही है, बल्कि पाकिस्तान टीम के सामने आने वाली चुनौतियों को भी बढ़ा रही है।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में अभी बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है। रावलपिंडी स्टेडियम में अब भी काले बादल छाए हुए हैं। कवर लगे हुए हैं। हमें लंच से पहले निश्चित रूप से कोई खेल नहीं मिलेगा।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। यहां तक कि अभी टॉस भी नहीं हुआ है।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। यहां हम पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े सभी अपडेट्स लेकर आएंगे।