Pakistan vs Australia test series: पाकिस्तान के लिए लगता है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना कहीं फिर से अधूरा ना रह जाए। पाकिस्तान को मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच में हरा दिया था और अब दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे ठीक पहले इस टीम के लिए एक बड़ा सेटबैक सामने आ गया और टीम के गेंदबाज नोमान अली इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं और नोमान अली से पहले दो गेंदबाज इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे।
नोमान अली हुए टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम अपने शीर्ष गेंदबाजी आक्रमण के बिना ही उतरेगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए नसीम शाह और हारिस राऊफ टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान की गेंदबाजी पहले ही सामान्य नजर आ रही थी। इसके बाद स्पिनर अबरार अहमद फिर खुर्रम शहजाद और अब नोमान अली के चोटिल होने के बाद टीम की गेंदबाजी लाइन-अप बेहद निम्न स्तर की नजर आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बताया कि नोमान अली गंभीर एपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं और अब वह इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
नोमान अली की हुई सर्जरी
पीसीबी की तरफ से कहा गया कि स्पिनर नोमान अली ने अचानक से गंभीर पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद तुरंत उनकी जांच की गई और पाया गया कि वह गंभीर एपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं। इसके बाद सर्जन की सलाह पर शनिवार सुबह उनकी लैप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी की गई और सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नोमान के बाहर होने के बाद अब टीम के पास साजिद खान के रूप में टीम में एकमात्र फिट स्पिनर हैं। शान मसूद के लिए अब टीम की गेंदबाजी जरूर चिंता का विषय होगी जो फिलहाल बेहद कमजोर दिख रही है।