पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि कंगारू टीम ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के चौथे दिन काफी हास्यास्पद वाकिया देखने को मिला। दरअसल बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की डाइव मारते वक्त पैंट फट गई।
यह बात है चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 123वें ओवर की जब नौमान अली गेंदबाजी कर रह थे। नौमान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रिवर्स स्वीप खेला और गेंद प्वॉइंट की ओर चली गई। सब्स्टीट्यूट फील्डर शान मसूद ने डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश की और इसी दौरान मैदान पर रगड़ते हुए उनकी पैंट फट गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें लोगों ने काफी मजे भी लिए।
वायरल वीडियो पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स आए। किसी ने लिखा कि, ‘शुक्र है नीचे कुछ पहना है’ तो किसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी बनाने वालों का नाम पूछ लिया। एक यूजर ने लिखा कि, हमने शान मसूद का ट्राउजर आम पाउडर से धोया। कुछ लोगों ने मसूद को सलाह दे डाली की इतनी तेज फील्डिंग कौन करता है कि पैंट ही फट जाए। शान मसूद इस मैच में पाकिस्तान की अंतिम-11 का हिस्सा नहीं हैं। वह फील्ड पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए थे।
इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। सोमवार को मैच का आखिरी दिन जारी है और जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 459 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए इमाम उल हक (157) और अजहर अली (185) ने शानदार पारियां खेली थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (97), डेविड वार्नर (68), मार्नस लाबुशेन(90) और स्टीव स्मिथ (78) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
मेहमानों को 459 पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने 17 रनों की बढ़त ले ली है। नौमान अली सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी को 2 और नसीम शाह व साजिद खान को एक-एक सफलता मिली। हालांकि, इस मैच का आज आखिरी दिन है और अब तीसरी पारी खेली जा रही है। ऐसे में इस मुकाबले का ड्रॉ होना तय है।